Sawan Festival: गुरुवार को हीरापुर एल सी रोड स्थित धनबाद क्लब में क्लब की महिला सदस्यों ने प्रेस वार्ता आयोजित कर आगामी 2 अगस्त को क्लब के ओयस्टर हॉल होने वाले कार्यक्रम सावन के रंग जूही के संग के संदर्भ में मीडिया को विस्तृत जानकारी दी। क्लब की सदस्या ममता चौधरी ने बताया की इस सावन के इस एक्सक्लूसिवली फॉर लेडिज कार्यक्रम सेलिब्रेट वाइब्रेंट कलर्स ऑफ मानसून विथ म्यूजिक कलर्स एंड टुगेदरनेस में हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस समारोह में शामिल हों।
इस कार्यक्रम में क्लब की महिला सदस्यों समेत अन्य संस्था की महिला गेस्ट भी आमंत्रित हैं। सदस्यों के लिए मात्र 100 रुपये तथा गेस्ट के लिए मात्र 200 रूपये का एंट्री फी रखा गया है। आगे बताई की सावन की महीने में हो रही इस कार्यक्रम में सबसे पहला कार्यक्रम शिव तांडव होगा, तत्पश्चाप रैंप शो होगा जिसमें कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकतीं है इसमें निर्णायक के द्वारा फर्स्ट,सेकंड एवं थर्ड प्राइस दिया जाएगा ।
इसके बाद संगीतमय हाउज़ी गेम होगा जिसमें बाहर से आए दो सिंगर बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति करेंगे और इसमें विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा। उसके बाद लकी ड्रा होगा, जितने भी इस समारोह के कूपंस होंगे उसमें से एक कूपन विशेष अतिथि के द्वारा निकाला जाएंगे और इसमें से निकले कूपन को लकी पर्सन का सेलिब्रेशन के विजेता घोषित कर आकर्षक उपहार दिया जाएगा।
साथ ही स्वादिष्ट व्यंजन की व्यवस्था रहेगी और कार्यक्रम के अंत तक लाइव सिंगिंग चलता रहेगा। प्रेस वार्ता में ममता चौधरी किरण गोयनका सपना अग्रवाल अंजना चौधरी आशा डोकानिया इफत नूरी,बरनाली गुप्ता, नीना छाबड़ा, बरनाली मुखर्जी, अर्चना सिंह,निधि मुंजाल, डॉली गुप्ता के साथ धनबाद क्लब के कोषाध्यक्ष विशाल कक्कड़, जॉइंट सेक्रेटरी रवि भूवानिया और इस इवेंट के डायरेक्टर सिद्धांत शाहबादी उपस्थित थे।
