NICHITPUR | अवैध महुवा शराब के विरुद्ध करामारा बस्ती के जंगल में चला छापामारी अभियान

NICHITPUR | ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के करामारा बस्ती के जंगल में शनिवार को अवैध महुवा शराब के विरुद्ध छापामारी किया गया। जिसमें करीब 2 क्विंटल जावा महुवा और करीब 50 लीटर महुवा शराब को नष्ट किया गया। छापामारी से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। मौके से अवैध शराब बनाने वाले भाग निकले। ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि ओपी क्षेत्र अंतर्गत किसी तरह की अवैध कारोबार करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा, ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस लगातार छापामारी कर रही है और करती रहेगी। ज्ञात हो कि कल ही के दिन ओपी पुलिस 1 अवैध कोयला लोड महिंद्रा पिकअप को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ी थी जिसके बाद से अवैध कारोबारियों में खौफ बन गई है। छापामारी दल में सअनि पुलकित कुमार, हवलदार प्रदीप एक्का, हवलदार रघुनंदन साहू शामिल थे।
कारामारा बस्ती के जंगल मे लगातार अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। पहले भी पुलिस की कार्यवाई में सेकड़ो लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया था। इस बार भी ईस्ट बसुरिया पुलिस ने अवैध महुवा शराब को नष्ट किया और मिट्टी के दर्जनों बर्तन को तोड़ कर नष्ट कर दिया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp