Niyamatpur Me Dalalon Ke Atyachar Se Pareshan Sex Worker : नियामतपुर के सेक्स वर्कर ने दलालों पर लगाया मारपीट का आरोप, शिकायत के बाद पुलिस कर रही आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी

दलाली की कमाई पर जिंदा सैंकड़ों दलालों के अत्याचार की शिकार सेक्स वर्करों की दास्तां बयां करती कुल्टी से बंटी खान की यह रिपोर्ट

कुल्टी: कुलटी विधानसभा के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत दिशा यौनपल्ली में दलालों का आतंक ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अबतक देखा जा रहा था कि दलाल वहाँ मौज मस्ती के लिए जाने वाले कस्टमरों को ही अपना निशाना बनाते थे। उनको कम पैसों में कम उम्र की यौनकर्मियों के साथ मौज मस्ती के बहाने ले जाते थे, जिसके बाद उनसे जबरन पैसों की छिंतई की जाती थी। नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते थे। ऐसे में कई कस्टमर तो अपनी लोक लाज के डर से दलालों के अत्याचार का शिकार हो जाने के बाद खामोश रहने में ही भलाई समझते थे और कभी भी दिशा नहीं जाने के प्रण ले लेते थे। इनमें से कुछ ऐसे भी कस्टमर थे जिन्होंने दलालों के अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

शिकायत के तहत पुलिस ने दलालों के खिलाफ कार्रवाई भी की। अभी एक ताजा मामले में दिशा यौनपल्ली की एक यौनकर्मी दलाल के अत्याचार के शिकार बनी। उक्त यौनकर्मी ने नियामतपुर पुलिस फाड़ी पहुँच कर कुछ दलालों के ऊपर मारपीट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया। पीड़िता ने यह शिकायत की है कि पहले तो एक दलाल ने उसको उसके साथ रहने और उसके साथ सम्बन्ध बनाने का दबाव डाला। यह धमकी देते हुए कि अगर वह ऐसा नहीं करती है तो वह उसको दिशा में रहने नही देगा। जब पीड़िता ने दलाल के द्वारा दिए गए प्रस्ताव का विरोध किया तो दलालों के एक दल ने दिशा तीन नंबर गेट के पास उसको घेर कर बे रहमी से पिटाई कर दी और उसे यह धमकी भी दी है कि अगर वह दिशा आती है तो वह उसको जान से मार देगे। दलालों के द्वारा दिए गए धमकी से डरी सहमी पीड़िता ने नियामतपुर पुलिस फाड़ी मे दलालों के द्वारा की गई मारपीट और अत्याचार की शिकायत करते हुए जान बचाने के लिए गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मारपीट करने वालों व उसको जान से मार देने की धमकी देने वाले दलालों को धर दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि दिशा में ऐसी कई यौनकर्मी युवतियाँ हैं जो बाहर से आकर वहाँ काम कर रही हैं। जिनके साथ भी दलाल कुछ इस तरह का ही व्यहवार करते हैं और उनको डरा धमका कर उनके साथ रिश्ता तो कायम करते ही हैं। साथ में उनकी मेहनत की कमाई से जबरन अपना हिस्सा भी लेते हैं। ऐसे में पीड़िता यौनकर्मी दिशा स्थित दुरबार कार्यालय दलालों के खिलाफ शिकायत लेकर पहुँचती हैं। पर उनकी शिकायत पर दुरबार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने पर पीड़ित यौनकर्मी दलालों के कहर का हर रोज मार झेल रही हैं। जिसमें दिशा स्थित दुकानदार दलालों का भरपूर सहयोग करते ही हैं साथ में इलाके के कुछ नेता भी उनका सहयोग कर रहे हैं। जिससे दलालों का दिन प्रतिदिन मनोबल बढ़ता जा रहा है। और यह मंडी अब धीरे -धीरे अपनी अस्तित्व खोती जा रही है। विभिन्न राज्यों से मौज मस्ती के लिए आने वाले कस्टमर भी अब नदारद होते जा रहे हैं