पचगढ़ी बाजार के मस्जिद पट्टी स्थि‍त अजुमन फलाहउल मुस्लमीन कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, शब्बीर आलम निर्विरोध दोबारा चुने गए सदर, लोगों ने दी बधाई

कतरास: पचगढ़ी बाजार के मस्जिद पट्टी स्थि‍त अजुमन फलाहउल मुस्लमीन कमेटी का चुनाव गुरूवार 1 अगस्त को पूरे सरगर्मी के साथ संपन्न हुई। कमेटी में मो शब्बीर आलम उर्फ पप्पू  दूसरी बार निर्विरोध सदर चुने गए। इसके अलावे दूसरी बार निर्विरोध चुने जाने वालों में मो जाहिद हुसैन उर्फ राजू सचिव तथा नदीम अहमद कोषाध्यक्ष शामिल है। तीनों पदाधिकारियों को निर्विरोध चुने जाने पर कमेटी के लोगों ने खुशी जाहिर की। कमेटी के लोगों ने कहा कि शब्बीर आलम के नेतृत्व में पिछले कार्यकाल के दौरान मस्जिद का चौमुखी विकास हुआ तथा उम्मीद है कि आगे इससे भी बेहतर काम होगा। कमेटी के लोगों ने आगे कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी व सदस्य पूर्व की तरह समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलेंगे। इधर चुनाव संपन्न होते ही समाज के लोगों में खुशी की लहर लौड़ गई तथा मस्ज‍िद परिसर में बधाई देने वालों का तांता लग गया। मो वाजिद, मो हुसैन, फिरोज रजा, मो अली, मो असगर हुसैन, मो सदरूद्दीन, एतराम  कुरैशी, मो इकराम, राजू मास्टर, मो मुजाहिद, गुड्डू कुरैशी,अमजद हुसैन, महबूब आलम, मंजर आलम, जावेद हुसैन, फिरदौस, मुख्तार, मो कलीम, अब्दुल हमीद, अनीश अरबी, मो मूसा आदि शामिल हैं.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp