
RAJGANJ | शेड कार्य का किया शिलान्यास प्रखंड बाघमारा के धावाचिता पंचायत के मधुगोड़ा ग्राम में विधायक मद के तहत एक शेड कार्य का शिलान्यास टुंडी के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के अनुज बसंत महतो के द्वारा किया गया। इस मौके पर रविंद्र महतो गोविंद महतो नूनाराम महतो निवास तिवारी शनिचर टुडू मनोज निषाद शिवनाथ महतो राजेश महतो दीपक रजवार इंदर रजवार तुलसी रजवार एव अन्य ग्रामीण मौजूद थे।