
DHANBAD | आज टुंडी के लोकप्रिय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो जी ने झारखंड सरकार के विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा बाघमारा प्रखंड अंतर्गत राजगंज बालिका मध्य विद्यालय का चार दिवारी का शिलान्यास नारियल फोड़कर विधिवत ढंग से किया। इस मौके पर टुंडी विधायक जी ने कहा कि स्कूल मे चार दिवारी नहीं रहने के कारण बच्चियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब चार दिवारी बन जाने से स्कूल प्रबंधक और बच्चियो ने विधायक जी को धन्यवाद किया। इस मौके पर मुख्य रूप से राजगंज मुखिया वंदना देवी, बसंत महतो, रविंद्र महतो, गोबिंद महतो, शनिचर टुडू, मनोज निषाद, शंकर महतो, आनन्द महतो, गिरधारी महतो, सुभाष रवानी आदि मौजूद थे।