Dhanbad: 23 जुलाई को देश के महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी शहीद शिरोमणि चंद्रशेखर आज़ाद एवं राष्ट्रवादी बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई इस अवसर पर रामकनाली कोलियरी स्थित पार्श्वनाथ उद्यान(ग्रीन पार्क) में अवस्थित दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की गई। साथ ही देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, आजाद हिन्द फौज के झांसी रानी लक्ष्मीबाई रेजिमेंट की प्रमुख कैप्टन डॉ लक्ष्मी सहगल की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा, संजय महतो, अर्जुन कुमार, राकेश महतो, बिराज दास एवं कई मजदूर साथीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामकनाली कोलियरी के ग्रीन पार्क में मनाई गई महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी शहीद शिरोमणि चंद्रशेखर आज़ाद एवं राष्ट्रवादी बाल गंगाधर तिलक की जयंती
