Ranchi News: झारखंड के गढ़वा जिले के नगर उंटारी में शुक्रवार की सुबह एक नई उम्मीद लेकर आई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 100 बेड के आधुनिक अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर के लिए 168 करोड़ रुपये की मंजूरी देकर क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में नया अध्याय जोड़ दिया।
जनता की मांग, सरकार का संज्ञान
रांची के नेपाल हाउस में भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव ने मंत्री से भेंट कर यह मांग रखी थी कि नगर उंटारी जैसे दूरस्थ क्षेत्र को भी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा मिले। और जब जनप्रतिनिधि की आवाज़ जनता की पीड़ा से उठती है, तो सरकार भी उसे अनसुना नहीं करती।
स्वास्थ्य मंत्री की सौगात, उम्मीदों की मुस्कान
डॉ. इरफान अंसारी ने साफ कहा “जनस्वास्थ्य मेरी प्राथमिकता है। ये अस्पताल केवल एक इमारत नहीं होगा, बल्कि हजारों लोगों के लिए राहत, सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक बनेगा।”
अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
ट्रॉमा सेंटर और विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता से नगर उंटारी और आसपास के गांवों को वह सुविधा मिलेगी, जिसके लिए अब तक उन्हें शहरों की ओर दौड़ लगानी पड़ती थी।