Sawan Utsav: तपोवन कालोनी स्थित श्याम सुंदर हाउस में महिलाओं ने धूमधाम से सावन उत्सव का आयोजन किया। इस दौरान महिलाएं हरी चूड़ी और हरी साड़ी पहनकर एकजुट शामिल हुई और पारंपरिक सावन के गीतों पर नृत्य व संगीत कर मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगीता का आयोजन हुआ।
नृत्य गीत प्रतियोगिता में उपस्थित महिलाओं को समा बांधा। सभी के लिए लजीज पकवान का व्यवस्था किया गया। मौके पर किरण स्नेही, बबिता, निर्मला, नीलम, राधा, निशा, निशी, मोमिता, अनिता, रिंकू, आकाक्षी आदि मौजूद थे।
