कतरास। दिनांक 17-08-2024 को शहीद मणीन्द्र नाथ मंडल की जयंती मनाई गई। जमुआटांड मणीन्द्र मंडल चौक में शहीद मणीन्द्र नाथ मंडल को झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा, झामुमो किसान मोर्चा का जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद महतो, बाघमारा प्रखंड झामुमो किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रफुल्ल मंडल, झामुमो वरिष्ठ नेता शिबू मांझी, रामप्रसाद सिंह एवं अन्य नेताओं ने उनके जन्म दिवस पर अपना प्रिय नेता शहीद मणीन्द्र मंडल को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Related Posts
KATRAS | कतरास व आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम
KATRAS | कतरास एवं आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मोहर्रम संपन्न हो गया. कतरास छाताबाद, गुहीबांध,अंगारपथरा, सिजुआ,श्यामडीह,छडीदारडीह, आदि क्षेत्रों में…
KATRAS : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के तत्वाधान में मजदूरों की हुई आपात बैठक
बैठक में लखन मुर्मू ने बताया कि मुझे एक आवास जिसका नंबर NHS- 128 है प्रबंधन ने मेरे नाम से आवंटित किया है। जिसमें मैं रह रहा हूं विगत दिनों मैं बाहर गया हुआ था इसी बीच मेरे उक्त आवास का ताला सुरेश नोनिया एवं अन्य तीन-चार लोगों ने उक्त आवास का ताला तोड दिया मेरे विरोध करने पर भी नहीं माने और मुझे जाति सूचक अपशब्द कहकरऐ अपमानित करने का काम किया हैं।
KATRAS | कांग्रेसी नेता कपिलदेव सिंह के निधन से पार्टी को पहुंचा नुकसान:संतोष सिंह
हमने अभिभावक खो दिया है:जावेद रजा Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS |…