
कतरास: इधर टिकट कंफर्म होते ही भाजपा कतरास मंडल के मीडिया प्रभारी मुकेश झा ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने धनबाद लोकसभा सीट से विधायकक ढुलू महतो को टिकट दिए जाने पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि विधायक 10 लाख से ज्यादा वोट लाकर सीट को पार्टी के झोली में डालने का काम करेंगे। श्री झा ने कहा कि पार्टी ने बाघमारा विधायक के पूर्व के उनके उत्कृष्ट कार्यों, गरीब, किसान, मजदूर समेत समाज के हर तबके प्रति बेहतर नजरीए को देखते हुए टिकट दिया है। मीडिया प्रभारी श्री झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत सारे केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
