Ad
VK Tutorials

शहीद शक्तिनाथ महतो की जयंती तेतुलमारी शक्ति चौक पर धूमधाम के साथ मनाई गई, बोले-बाघमारा डीएसपी-शहीद शक्तिनाथ के बताए मार्ग पर चलें युवा

कतरास। शहीद शक्ति नाथ महतो की जयंती शुक्रवार को तेतुलमारी शक्ति चौक में धूमधाम के साथ मनाई गई, बलिदानी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद स्कूली छात्र – छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री वितरण किया। कार्यक्रम के बाद नटूवा नाच का आयोजन किया गया तथा जरूरतमंदों के बीच अन्न व वस्त्र वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शहीद की पुत्री अंजना देवी ने व पत्नी सूची देवी ने शक्तिनाथ के प्रतिमा की पूजन किया उसके बाद कार्यक्रम शुरू हो गया। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने कहा क आज के युवा वर्ग को शहिद के बताए गए मार्गों पर चलना चाहिए। माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव, झामुमो के वरीय नेता नकुलचंन्द महतो, झामुमो नेता रतिलाल टुडू, यूथ फोर्स के दीप नारायण सिंह, जेबीकेएसएस के जयराम महतो, कतरास एपीएम रामानुज प्रसाद, छोटू सिंह शाहिद के पुत्र मनोज महतो, दामाद शिव प्रसाद महतो, लखी सोरेन, हलधर महतो, रिंकू महतो, लखन लाल महतो, घंटू त्रीगुनाइत, जवाहर रवानी, प्रेमचंद महतो, लोकनाथ,
महतो आदि के अलावे दर्जनों लोग ने किया ।