SIJUA | बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र संख्या पांच अंतर्गत मोदीडीह के तेतुलमुड़ी कोलडंप संख्या बारह में लोडिंग का कार्य करने वाले असंगठित मजदूर काफी गुस्से में हैं। गुस्सा इसलिए कि पूर्व में किए गए कार्य का अभी तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। कोयला आपूर्ति नहीं मिलने के कारण पिछले दो महीने से कोलडंप में लोडिंग बंद था। इसलिए मजदूर चुप थे। लेकिन इधर उक्त कोलडंप को 6 हजार टन कोयला का अलाउटमेंट मिला है और बहुत जल्द लोडिंग का काम शुरू होने वाला है। लिहाजा मजदूर मुखर हो गए हैं। इस को लेकर 24 सितंबर रविवार को सिजुआ स्थित बीसीसीएल के स्टेडियम में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में असंगठित मजदूर मौजूद थे। प्रेसवार्ता को असंगठित मजदूरों का नेतृत्व कर रहे सुरेश महतो, अनुज सिन्हा ऊर्फ पल्टू, मनोज कुमार महतो, मो जसीम अंसारी, दिनेश पासवान, अशोक चौहान आदि ने संबोधित किया। मजदूर नेताओं ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि जोगता क्षेत्र में कुछ दलाल किस्म के लोग हैं, जो डीओ होल्डर की एक तरफ दलाली करते हैं तो दूसरी तरफ भड़काने के गर्ज से झूठे प्रलोभन देकर मजदूरों को दिग्भ्रमित करना चाहता हैं। इन्हीं दलालों के कारण मजदूरों की मजदूरी कुछ डीओ होल्डर के पास फंसे हुए हैं। मजदूर नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि डीओ धारकों की दलाली करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज आएं वरना परिणाम भुगतना पड़ेगा। संयुक्त मोर्चा के वरिए नेता सुरेश महतो ने कहा कि कोलडंप में इस बार हमलोगों ने नई व्यवस्था लागू किए हैं। व्यवस्था के मुताबिक डीओ धारकों को कोयला लोडिंग के तुरंत बाद कोलडंप में ही मजदूरी का भुगतान मजदूरों को करना होगा। दूसरा ये कि पूर्व के बकाया मजदूरी का भुगतान जो डीओ धारक नहीं करेंगे उसकी गाड़ी को डंप पर लगने नहीं दिया जाएगा। अनुज कुमार सिन्हा उर्फ पल्टू ने चेतावनी देते हुए कहा कि मजदूरों को बरगलाने की कोशिश करने वाले दलाल किस्म के लोग अपनी हरकतों से बाज आएं वरना बहुत बड़ा परिणाम भुगतना पड़गा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मजदूरों को कार्ड बनवाने का झांसा देता है, जो सरासर झूठ बात है। मजदूरों को इन प्रलोभनों में पड़ने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोग मजदूरों को झूठे प्रलोभन देकर अपना नेतागिरी चमकाना चाहते हैं, जिसे कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। अब मजदूरों को साइडिंग में मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। इसमें कोई दलाल आएगा उसे खदेड़ने का काम किया जाएगा। मनोज कुमार महतो ने कहा कि जो डीओ धारक मजदूरों का पुराना बकाया भुगतान करेगा उसी की गाड़ी को साइडिंग पर लगने दिया जाएगा। पुराना भुगतान नहीं करने वाले की गाड़ी के लिए वहां नो इंट्री रहेगा। जसीम अंसारी ने कहा कि आज हमलोगों को मजबुरन पीसी करना पड़ रहा है। मजदूरों के साथ बहुत नइंसाफी हो रही है। पूर्व के 75 प्रतिशत मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आप माफिया-डॉन हों या और कुछ, लेकिन मजदूरों की मजदूरी तो आपको समय पर करना होगा। समय पर भुगतान नहीं हुआ तो इस बार आरपार की लड़ाई करने के लिए हम तैयार हैं। श्री अंसारी ने कहा बिचौलिया लोग बोलता है कि हम कार्ड बनवा देंगे, बैंक अकाउंट खुलवा देंगे, जो सरासर झूठ बेबुनियाद बात है। ऐसा सिर्फ मजदूरों को बरगलाने, भड़काने व दिग्भ्रमित करने के लिए बोला जा रहा है। ये बिचौलिया लोग एक आदमी का भी कार्ड बनवाया हो या बैंक अकाउंट खुलवाया हो तो उद्हारण दें। ऐसा मुमकिन होगा तो सबसे पहले हमलोग करवाएंगे। श्री अंसारी ने आगे कहा कि फिलहाल मजदूरों का मजदूरी दबाकर बैठे लोगों ने भुगतान का आश्वासन दिया है। अगर भुगतान नहीं करता है तो सबका पोल-पट्टी खोला जाएगा। मौके पर उपरोक्त के अलावे विष्णु कुमार महतो, अरमान मल्लिक, राहूल चौहान, पप्पू सहाय, अंसारूल हक के अलावे दर्जनों संयुक्त मोर्चा के सदस्य मौजूद थे।
Related Posts
SIJUA | नगर निगम क्षेत्र वार्ड 6 में चारों और कचरों का अंबार
बजबजाती नालियां एवं दुर्गंध से परेशान हैं क्षेत्रवासी Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp…
SIJUA | रजवार समाज सुधार समिति के पदाधिकारी एवं पीड़ित के परिजनों ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को सौंपा ज्ञापन
DHANBAD | सोमवार 30/10/2023 को रजवार समाज सुधार समिति के पदाधिकारीगण एवं पीड़ित के परिजन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो…
SIJUA | सुखदेव विद्रोही की बेटी की शादी में पूर्व सांसद रविन्द्र पांडे समेत गण्यमान्य लोग हुए शामिल
KATRAS | राजद के झारखंड प्रदेश महासचिव सुखदेव विद्रोही के बेटी की शादी सिजुआ स्टेडियम में धूम-धाम से सम्पन्न हुई।…