
MAHUDA | 24 सितंबर रविवार को महुदा स्थित राधानगर निवासी उमाशंकर सिंह का निधन हो गया। इस दु:खद घटना की खबर पाकर जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो अंतिम संस्कार में शामिल होने दामोदर घाट पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में जनशक्ति दल परिवार आपके साथ खड़ा है। मौके पर सुरेश सिंह, मुकेश सिंह, अशोक सिंह, रोहित सिंह, संतोष सिंह, सुरेश सिंह, अमृत के अलावे मौके पर सैंकड़ों लोग अंत्यष्ठी में शामिल हुए।