SIJUA | दिनांक 25/8/ 2023 को पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल बांस कपूरिया के प्रांगण में अवस्थित स्वर्गीय ऋषिकेश महतो के आदमकद प्रतिमा पर उनके बड़े पुत्र टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो जी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर चंद्रिका यादव,सुकुमार मुखर्जी,पुनर्वसुदास संजय राय,सकरू महतो,बाबूनाथ महतो,बसंत महतो आनंद महतो, दिनेश महतो,सुमित महतो,अर्जुन महतो,धर्मेंद्र सिंह,परवेज इकबाल,राजेश महतो,रुपेश कुमार,उत्तम महतो, राजकुमार महतो,निर्मल मोदक,पिंटू खां, प्रदीप महतो,मो. शोएब,पूनम कुमारी और सभी स्कूल परिवार मौजूद थे।
Related Posts
SIJUA | सिजुआ साइडिंग के सीएचपी हो रहा है लाखों के कोयला चोरी, बीसीसीएल प्रबंधन व सीआईएसएफ मौन
KATRAS | बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयले को निकाल कर सिजुआ साइडिंग के सीएचपी…
SIJUA | विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कैंसर पीड़ित को मुख्यमंत्री राहत कोष से सौंपे 50 हजार रुपया का चेक
SIJUA | भेलाटांड़ निवासी अनिल सिंह कैंसर बीमारी से पीडित थे। जिन्हें टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मुख्यमंत्री राहत…
SIJUA : मजदूरों की हक की लड़ाई में जनता श्रमिक संघ हमेशा तत्पर:रागिनी सिंह
रागिनी सिंह का 51किलो का माला पहना और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। वही सिजुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अनूप कुमार राय एवं बीसीसीएल प्रबंधन के अन्य पदाधिकारियों के साथ एक-एक बिंदु पर जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह ने वार्ता कर सभी मांगो पर तत्वरित कार्रवाई कर जल्द निष्पादन करने की मांग की। मोदीडिह कोल डम्प के मुद्दे पर रागिनी सिंह ने कहा कि जनता श्रमिक संघ के पास हर मर्ज की दवा है।