

KATRAS | जन शक्त्ति दल जिस तरह संगठन का तेजी से विस्तार हो रहा है. प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में सिर्फ बाघमारा ही नही पूरे धनबाद के कोने कोने से लोग जुड़ रहे है. संगठन के विस्तार और विचारधारा से घबराकर और डरकर समाज और आम नागरिकों के विरोधियो ने बीती मध्य रात्रि चोरो की भांति काको मोड़ स्थित प्रधान कार्यालय के निकट मार्ग में लगाए गए जन शक्ति दल के बोर्ड को नुकसान पहुचाया गया. संगठन के सुप्रीमो सूरज महतो ने एक बयान जारी कर कहा है कि विरोधियों के इस जलनशीलता और घबराहट से यह पता चलता है कि संगठन बिल्कुल सही दिशा में जा रहा. ऐसे आसामाजिक और गुंडा कृत्यों से संगठन डरने और घबराने वाला नही है बल्कि और मजबुती और ताकत के साथ निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें