SINDRI | जब तक सुरक्षा कानून लागू नहीं होता तब तक चलेगा आंदोलन-प्रीतम भाटिया

समाजसेवी अरूण सिंह ने वैलफेयर फंड में दिया 11000/- का योगदान, सत्र में उठाउंगा पत्रकारों की सुरक्षा और बीमा का मामला- ढुल्लू महतो

गुटबाजी और प्रलोभन में न‌ फंसे पत्रकार-गणेश‌ मिश्रा

SINDRI | “जब तक पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता पर कानून नहीं बनेगा AISMJWA आंदोलन करता रहेगा. कुछ लोग नहीं चाहते कि पत्रकारों की एकजुटता बनी रहे इसलिए वे साजिश रचने का काम करते है लेकिन ऐसोसिएशन चाहते हैं कि पत्रकार एकजुट रहे चाहे किसी संगठन में रहे.” उक्त बातें आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा सिंदरी के मिथिला भवन में आयोजित पत्रकार मिलन समारोह में ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने बतौर उद्घाटनकर्ता अतिथि कहीं.उन्होने कहा कि पत्रकारों की सु, संवर्धन और स्वतंत्रता के लिए देश‌ में कई संगठन हैं‌ लेकिन AISMJWA ही लगातार सरकार को पत्रकारहित के विषयों पर जगाने का काम कर रहा है.वे बोले झारखंड में सरकार ने पत्रकार सम्मान सुरक्षा कानून लागू कर दिया है लेकिन अब तक इस योजना में क्या हुआ यह कोई नहीं जानता.वे बोले झारखंड में सरकार को पत्रकारहित के विषयों पर शीघ्र निर्णय लेना चाहिए. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि JICTA के संरक्षक समाजसेवी अरूण सिंह ने कहा कि पत्रकारों को राज्य में सुरक्षा मिलनी चाहिए क्योंकि पत्रकार विकट स्थिति में भी समाज को हर वो जानकारी और सूचना देता है जिससे विकास और सुरक्षा का काम हो.वे बोले मैंने पत्रकारों के संघर्ष को बड़े करीब से देखा है‌ और‌ आज भी पत्रकारों को जो मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही हैं.श्री सिंह ने कहा कि मैंने ऐसोसिएशन के संघर्ष की कोशिश को अग्रसारित करने का उद्देश्य से पत्रकारों के कल्याण के लिए 11000/-दिया है और इस राशि को भविष्य में बढ़ाया जाएगा. कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि पत्रकारों को राज्य में सुरक्षा और बीमा मिलनी चाहिए क्योंकि पत्रकार दिन रात मेहनत करता लेकिन उसे आर्थिक तंगी के साथ असुरक्षा का भी सामना करना पड़ रहा है.वे बोले पत्रकारों को बीमा,पेंशन‌ और सुरक्षा के लिए मैं आगामी सत्र में मांग उठाउंगा.श्री महतो ने कहा कि पत्रकारों को जरूर पड़ी तो एक सुंदर भवन‌ भी धनबाद में बनाकर दूंगा. कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी ने कहा कि पत्रकारों को राज्य में सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए कानून बनाने के लिए मैं संघर्ष में हमेशा साथ खड़ी रहूंगी.उन्होने कहा कि पत्रकारों को बीमा और पेंशन के लिए हमारे पति विधायक इंद्रजीत महतो हमेशा मुखर रहे हैं. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी गणेश मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों को गुटबाजी और प्रलोभन से बचने की आवश्यकता है क्योंकि पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए जो लंबी लड़ाई शुरू हुई है उसे कमजोर करने के लिए कुछ लोग सुनियोजित साजिश रच रहे हैं.श्री मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों को राज्य में सुरक्षा और बीमा योजना देने का हेमंत सरकार प्रयास कर रही है लेकिन अधिकारी योजना को धरातल पर न‌ लाकर कागजी कार्यवाही तक सीमित रखना चाहती है.श्री मिश्रा ने प्रीतम भाटिया को राष्ट्रीय महासचिव बनाने पर बधाई देते हुए कहा कि झारखंड की आवाज को दिल्ली तक पहुंचाने के लिए ही राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपावली मनोहर ने यह ठोस पहल‌ की है.उन्होने कहा कि पत्रकार चाहे किसी संगठन का क्यों न‌ हो ऐसोसिएशन उसके सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहेगा.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

जिले में पत्रकार एकजुट होकर काम करें या दूसरे को मौका दें-शैलेंद्र जायसवाल

बतौर अतिथि उपस्थित ऐसोसिएशन के नवमनोनित प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी ने दो टूक शब्दों में पत्रकार साथियों को पत्रकारहित में एकजुट होकर काम करना को कहा.वे बोले सभी नवमनोनित पदाधिकारियों को मेरी शुभकामनाएं हैं लेकिन जो काम नहीं करना चाहते वे दूसरों को मौका दें न कि पद पर सुशोभित रहें. श्री जायसवाल ने कहा कि अधिकांश जिलों से गुटबाजी की खबरें आती हैं‌ लेकिन ये काम न‌ करने का एक सुंदर बहाना है वे बोले संगठन में नयी परंपरा की शुरुआत हो चुकी है और अब पत्रकारहित में काम करने वाले साथियों को ही मौका दिया जाएगा.उन्होने विधायक ढुल्लू महतो को सुझाव दिया कि पत्रकारों के कल्याण के लिए सत्र में मांग सरकार का ध्यान आकर्षण करें.

संगठन झारखंड में लगातार सक्रिय है-शंकर गुप्ता

ऐसोसिएशन के बिहार झारखंड के सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों को सूरक्षा और बीमा मिले इसके लिए ऐसोसिएशन लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है.वे बोले झारखंड में सरकार को पत्रकारहित में लगातार जगाने का काम अगर कोई कर रहा है तो वह केवल AISMJWA ही है.वे बोले इस वर्ष प्रयास होना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा जिलों में ऐसे सम्मेलन हो और पत्रकारों को एकजुट करने का काम हो. कार्यक्रम की शुरुआत मदर टेरेसा हाई स्कूल के बच्चों द्वारा बैंड की धुन और स्वागत गान के बाद अतिथियों द्वारा दीप जलाकर हुई.विभिन्न जिलों से आए ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों और अतिथियों को धनबाद के पत्रकारों ने पुष्पगुच्छ और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.मौके पर ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया,प्रदेश प्रभारी गणेश मिश्रा,सह प्रभारी शंकर गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल बंटी, कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह,प्रदेश महासचिव सचिव प्रविंद पांडेय,शिरोमणि यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद सारस्वत,प्रदेश प्रवक्ता अरूण मांझी,प्रदेश सलाहकार हरेंद्र सिंह,सुभाष कतरियार और‌ राज्य सदस्यता प्रभारी नागेंद्र कुमार ने विभिन्न प्रमंडल और जिलों से आए AISMJWA के नवमनोनित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. राष्ट्रीय महासचिव ने झारखंड प्रदेश में मनोनित प्रदेश प्रभारी,सह,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,महासचिव,प्रवक्ता सचिव,कानूनी सलाहकार,प्रदेश सलाहकार और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण किया. मौके पर ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभय पल्लिवार,गौतम लेनिन,इम्तेयाज अंसारी,रांची प्रमंडल प्रभारी दिनेश बनर्जी,दुमका प्रमंडल प्रभारी दशरथ महतो,बोकारो प्रमंडल अध्यक्ष विल्सन फ्रांसिस बबलू,पलामू प्रमंडल महासचिव सत्यम जायसवाल, कोल्हान प्रभारी अजय महतो, कोल्हान अध्यक्ष रंजीत राणा, कोल्हान महासचिव सुदेश कुमार, सरायकेला खरसावां शहरी जिला अध्यक्ष गोलक बिहारी,महासचिव अभिषेक कुमार मिश्रा,रांची ग्रामीण जिला अध्यक्ष अमित दत्ता, महासचिव कमलेश दुबे,जमशेदपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह,महासचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन, धनबाद शहरी योगेश सोनी, महासचिव सत्येन्द्र चौहान,ग्रामीण जिला महासचिव नेपाल महतो,देवघर शहरी जिला अध्यक्ष जीतन कुमार,महासचिव चमन कुमार, देवघर ग्रामीण जिला अध्यक्ष संजय यादव,महासचिव कृष्णा गोस्वामी, लोहरदगा ग्रामीण जिला अध्यक्ष नूतन कच्छप,महासचिव शैलेश कुमार महतो,शहरी जिला अध्यक्ष किशोर कुमार वर्मा,महासचिव सत्यकाम,बोकारो शहरी जिला अध्यक्ष अरविंद‌ कुमार,ग्रामीण जिला अध्यक्ष शिवशंकर नोनिया,महासचिव पप्पू चौहान,गढ़वा ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनूप सिंह,महासचिव अमित कुमार मेहता,शहरी जिला अध्यक्ष शुभम जायसवाल,महासचिव आकाश कुमार,गोड्डा शहरी महासचिव परमानंद मिश्रा व, ग्रामीण जिला अध्यक्ष शंकर सुमन,महासचिव दिवाकर शर्मा,जामताड़ा ग्रामीण जिला महासचिव गौतम ठाकुर,दुमका शहरी जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मुन्ना,महासचिव पवन घोष, ग्रामीण जिला महासचिव कुणाल शांतनु सहित कई अन्य जिलों से आए नवमनोनित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ऐसोसिएशन के प्रदेश सलाहकार हरेंद्र सिंह, बोकारो प्रमंडल प्रभारी राजेश सिंह,धनबाद ग्रामीण जिला महासचिव नेपाल महतो सहित अन्य पत्रकार साथियों को राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया और झारखंड प्रदेश प्रभारी गणेश मिश्रा ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.वहीं गढ़वा जिले से आए ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम भाटिया और झारखंड प्रदेश प्रभारी गणेश मिश्रा को बंशीधर बाबा की तस्वीर देकर सम्मानित किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *