
SINDRI | केन्द्रीय पुस्तकालय BIT सिन्दरी में दिनांक 29.09.23 से 30.09.23 तक पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है जिसमे देश के प्रसिद्ध प्रकाशको द्वारा पुस्तको की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उपयोगी पुस्तकों का बृहत स्टॉल लगाया गया है साथ हीं सामाजिक एवं अन्य कार्यालयिक पुस्तको का भी स्टाल लगा हुआ है। जहाँ बड़े उत्साह के साथ आकर संस्थान के शिक्षक एवं छात्र – छात्राएँ पुस्तकों का चयन कर रहे हैं। इस मेले का उदघाटन संस्थान के निदेशक डा० पंकज राय ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर संस्थान के पुस्तकालय प्रभारी प्रो० मनोज कुमार मिश्रा, प्रो0 अरविन्द कुमार सिंह, प्रो0 अनुज पाण्डेय, प्रो0 संजय प्रसाद मिश्रा, नरेश चौधारी, सागाराम हेम्ब्रम, बी० एन० राय, अरविन्द कुमार, एस के चौधरी, अमर प्रकाश सिन्हा एवं पुस्तकालय प्रधान सुमित सौरव, रामानुज पाण्डेय, इकराम अंसारी, अजय पाण्डेय, कालीचरण महतो, एवं अन्य शिक्षकगण सहित अनेको कर्मचारी उपस्थित थे।