
SINDRI | गुरूवार को बीआईटी सिंदरी में नामांकन प्रक्रिया अपने क्रम में प्रारंभ है। आज के दिन बीटेक के विभिन्न संकाय के सभी प्रमुख सदस्यों जिनमें प्रो पंकज राय, संकायाध्यक्ष (अधिविधि), जितेन्द्र नाथ महतो प्रधान पदाधिकारी अधिविधि, डा. धनेश्वर महतो, प्रधान पदाधिकारी अधिविधि (यूजी) डॉ प्रशांत कु सिंह, प्र. (पीजी एवं रिसर्च) श्री प्रवीण कुमार, डा. मनोज कुमार मिश्रा, डा. सागराग हेम्ब्रम, डॉ. नरेश प्रसाद चौधरी, अशोक कुमार वर्णवाल, डा राजेन्द्र मुर्मू, श्री रौशन कुमार, श्री सुमित कुमार, श्री आदित्य कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमे विभिन्न संकाय में एडमिशन लेने वाले अभ्यार्थीयो में कैमिकल में 2, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में 2, माइनिंग में 2 तथा कंप्यूटर साइंस में 2 इलेक्ट्रिकल 68, मैकेनिकल में 3 कुल 115 अभियार्थीयो को उनका संकाय अलॉट किया गया, जिसमे अभिभावक गण भी अपने अभ्यर्थीयों का उत्साह बढ़ाते हुए दर्शक दीर्घा में उपस्थित रहे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें