Dhanbad News: जेईई एडवांस की परीक्षा में द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी, बिशनपुर, धनबाद के अभिनय कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।अभिनय ने जेईई एडवांस में 564 रैंक प्राप्त किया। अभिनय के पिता का नाम गौरी शंकर पांडे एवं माता का नाम सुनंदा पांडे है।

कोमल सिंह ने भी जे ई ई एडवांस में 5000 रैंक प्राप्त किया ।कोमल के पिता का नाम धर्मेंद्र सिंह एवं माता का नाम सुनीता सिंह है। निदेशक डॉक्टर उमेश प्रसाद सिंह, प्राचार्य मदन कुमार सिंह, उप प्राचार्या वंदना विहार, पुष्पा सिंह समेत सभी शिक्षकों/शिक्षिकाओं ने अभिनय एवं कोमल की उपलब्धि को सराहा एवं उसके मंगलमय भविष्य की कामना की।