Sindri News: मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जेएमएम नेता सूरज महतो और मुकेश सिंह, हुआ जोरदार स्वागत

Sindri News: सिंदरी कॉलोनी स्थित माँ दुर्गा मंदिर परिसर में नवमी के अवसर पर भव्य अखंड कीर्तन एवं पूजा का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। इस धार्मिक आयोजन में समाज के अनेक श्रद्धालु जुटे और भक्तिमय वातावरण में मां दुर्गा की आराधना की।
जेएमएम नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

इस पावन अवसर पर कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के युवा नेता सूरज महतो और जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। दोनों अतिथियों का मंदिर समिति की ओर से पारंपरिक चुनरी पहनाकर और तिलक लगाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
अखंड कीर्तन में गूंजे भक्ति रस के सुर
पूरे दिन चले अखंड कीर्तन में स्थानीय भक्तों एवं भजन मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीत प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालु जन बड़ी संख्या में कीर्तन में सम्मिलित हुए और मां दुर्गा के दरबार में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
धार्मिक आयोजन बना सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक
यह आयोजन केवल पूजा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक समर्पण का संदेश भी देता नजर आया। जेएमएम नेताओं ने इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर जनसंपर्क का भी परिचय दिया और श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद स्थापित किया।
सिंदरी कॉलोनी का यह आयोजन धार्मिक आस्था और सामाजिक एकजुटता का अनूठा संगम बन गया, जिसमें नेताओं की भागीदारी ने श्रद्धालुओं का मनोबल और भक्ति दोनों को नया उत्साह प्रदान किया।