Inetrnational News: मैक्सिको में सोमवार सुबह 11 बजते ही (भारतीय समय अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे) अंधेरा छा गया। ऐसा साल के पहले पूर्ण सूर्य ग्रहण की वजह से हुआ। मैक्सिको के साथ-साथ इसे अमेरिका और कनाडा में भी देखा गया। यहां ग्रहण के रास्ते में पड़ने वाले राज्यों में करीब 4 मिनट 28 सेकेंड तक दिन में अंधेरा रहा। वहीं, 54 देशों में आंशिक सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लगा। सोमवार को लगे सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) का भारत में कोई असर दिखाई नहीं दिया, क्योंकि ग्रहण जब शुरू हुआ उस वक्त यहां रात थी। The Gardian के मुताबिक, अमेरिका के अलग-अलग इलाकों से करीब 50 लाख लोग सूर्य ग्रहण देखने पहुंचे। अमेरिकी राज्य अर्कान्सास में 400 जोड़ों से इस दौरान शादी की। Space Agency NASA ने बताया कि अब अमेरिका में अगले 21 सालों तक यानि 2045 तक ऐसा सूर्य ग्रहण देखने को नहीं मिलेगा।
Related Posts
NEW DELHI : ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…’, जर्मन सिंगर ने गाया भजन, फैन हुए लोग बोले : इनमें भी राम बसते हैं
जर्मनी की सिंगर कैसेंड्रा मे स्पिटमैन’राम आएंगे’ गाती हुई नजर आ रही हैं. उनके इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके गाने पर प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कहा कि इनमें भी राम बसते हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जय श्री राम’. एक अन्य यूजर ने लिखा, भगवान राम आप पर अपनी कृपा बनाए रहें.
बांग्लादेश की राजनीति में शेख हसीना का सफर | सत्ता में उनके आने और तखतापलट कहानी है बहुत ही दिलचस्प और संघर्षपूर्ण
अपने परिवार की हत्या के बाद, शेख हसीना को कई वर्षों तक निर्वासन में रहना पड़ा। वे भारत में रहीं और वहीं से अपनी राजनीतिक यात्रा को जारी रखा। 1981 में, बांग्लादेश की अवामी लीग पार्टी ने उन्हें अपना नेता चुना और इसके बाद वे बांग्लादेश लौट आईं।
Internation: पाकिस्तान व अफगानिस्तान के बीच जंग जैसे बने हालात
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp पाकिस्तान ने तालिबान के खिलाफ ताजिकिस्तान से मिलाया…