Saturday, July 27, 2024
Homeअंतराष्‍ट्रीयइजराइल-हमास जंग: PM नेतन्याहू और उनकी सरकार के खिलाफ अपने ही देश...

इजराइल-हमास जंग: PM नेतन्याहू और उनकी सरकार के खिलाफ अपने ही देश के नागरिकों ने सड़क पर उतर किया प्रदर्शन, हमास की कैद से इजराइली बंधकों को छुड़ाए जाने की की मांग, प्रदर्शनकारियों ने इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर बेन गवीर कहा आतंकवादी

तेल अवीव: इजराइल-हमास जंग को 6 महीने पूरे हो चुके हैं। इस बीच इजराइली नागरिकों में प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी सरकार के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। राजधानी तेल अवीव समेत 50 जगहों पर शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे। इजराइल के चैनल 13 के मुताबिक, इसमें 45 हजार लोग शामिल हुए। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनके साथ 1 लाख लोग मौजूद थे। उन्होंने हमास की कैद से इजराइली बंधकों को छुड़ाए जाने, नेतन्याहू के इस्तीफे और देश में जल्द चुनाव होने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी मिनिस्टर बेन गवीर को आतंकवादी भी कहा। तेल अवीव में प्रदर्शन के बीच पुलिस और लोगों में झड़प भी हुई। इस दौरान एक कार ने कुछ प्रदर्शनकारियों को रौंद दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments