World Environment Day Awareness: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत धनबाद सदर के बगुला स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में पौधारोपण किया।
विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने पारंपरिक रीति रिवाज से उपायुक्त का स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय की वार्डन ने उपायुक्त को पौधा भेंट किया।
पौधारोपण करने के बाद उपायुक्त ने हर पौधे को विद्यालय की एक छात्रा के साथ टैग करने तथा छात्राओं को पौधे की अच्छे से देखभाल करने को कहा।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, सहायक नगर आयुक्त श्री प्रसून कौशिक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, एडीपीओ श्री आशिष कुमार के अलावा विद्यालय के शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।