कतरास: कुष्ठ प्रशिक्षण केंद्र एवं अस्पताल, तेतुलमारी में दीक्षा महिला मंडल के तत्वाधान में प्रज्वला महिला समिति सिजुआ क्षेत्र के द्वारा 8 कुष्ठ रोगियों को सुखा राशन ( पांच किलो चावल, एक किलो दाल, एक लिटर सरसों का तेल, एक किलो चीनी, नमक,नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन एवं मच्छरदानी , समिति की अध्यक्ष, श्रीमती राजश्री राय एवं समिति के सदस्यों द्वारा वितरण किया गया। इसके पूर्व समिति के सदस्यों एवं सफाई कर्मी द्वारा पूरे अस्पताल परिसर को साफ सुथरा किया गया एवं ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव की गई। समिति की अध्यक्षा, श्रीमती राजश्री राय ने कहा कि अभी जैसा कि बरसात का मौसम है और जानलेवा बीमारियों का प्रकोप चल रहा है जैसे चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया की रोकथाम हेतु समिति की दायित्व है एवं हम सभी समिति की सदस्यों द्वारा अपने दायित्व का पुर्ण निर्वहन कर रहे हैं और आगे भी इस तरह का सामाजिक कार्य करने के लिए समिति तत्पर रहती है, एवं समाज के जितने भी गरीब असहाय, वंचित लोगों के लिए प्रज्वला महिला समिति सिजुआ क्षेत्र तन, मन, धन से सहयोग करती है और आगे भी करती रहेगी। यह सारा कार्य दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मिली दत्ता के दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शन में किया गया । इस अवसर पर समिति की सदस्य सुनीता सिंह, बनोश्री नंदा, सुलक्षणा सिंह।
Related Posts
TETULMARI | बिहार कोलियरी कामगार यूनियन एवं प्रबंधन के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता
DHANBAD | सोमवार 10 जुलाई को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के प्रतिनिधि एवं ईस्ट बसुरिया कोलियरी प्रबंधन से द्विपक्षीय वार्ता…
TETULMARI I अवैध कोयला तस्कर महिंद्रा बोलेरो के साथ गिरफ्तार
TETULMARI। ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के बायपास रोड में अवैध कोयला लदा महिंद्रा बोलेरो गाड़ी संख्या बीआर 03 जीए 9096…