September 29, 2023

असंगठित मजदूरों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं:पवन महतो

TETULMARI | शनिवार 1 जुलाई को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन एवं मार्क्सवाद युवा मोर्चा ने ईस्ट बसुरिया यूनियन कार्यालय के बाहर प्रबंधन के खिलाफ एकजुटता का परिचय देते हुए नारेबाजी की।उसके बाद दोनों संगठन का संयुक्त बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता दुलाल चंद्र बाउरी ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो ने कहा कि ईस्ट बसुरिया कोलियरी क्षेत्र अंतर्गत खेमका आउटसोर्सिंग कंपनी में कोयला उत्पादन शुरू हो गया है।कोलियरी प्रबंधन से असंगठित मजदूरों का लिखित वार्ता हुई थी कि 60% कोयला रोड सेल को दिया जायेगा एवं 40% कोयला रेक के माध्यम से अनयंत्र भेजा जाएगा। इसी को लेकर 1 माह पूर्व प्रबंधन से वार्ता हुई थी की साइडिंग स्थल पर कोयला डिपो बनाकर असंगठित मजदूरों को ट्रक लोडिंग का कार्य दिया जाएगा। लेकिन 1 माह बीत गया अभी तक प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है, मजबूरन बीसीकेयु एवं मायुमो संयुक्त रूप से प्रबंधन के खिलाफ गोलबंद होकर जत्थेवार आंदोलन चलायेंगे। बैठक में शाखा सचिव भोला चौहान,सवरजीत कौर, आर के ठाकुर,नंदकुमार भुइयां, अरिंदम दत्ता,सुनील रामदास, आनंद रवानी,अमरजीत रवानी,प्रदीप रवानी,अर्जुन रवानी, सुखदेव बाउरी,छोटू गुप्ता,शंकर राम,भवानी दास,बूटन बाउरी , राजू बाउरी, राधे बाउरी, सुरेंद्र भुईया,जितेंद्र भुईया आदि लोग शामिल थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *