TISRA | नशा मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को पर्जन्य बीएड कॉलेज की ओर से एम ओसीपी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मैके पर सिंदरी विधायक इंदरजीत महतो की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी मौजूद थी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा से कैसे दूर रहे और उससे क्या हानि है इसका संदेश लोगों को दिया गया। नुक्कड़ नाटक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी इस नुक्कड़ नाटक को बीएड कॉलेज बलियापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया था। जंहा भाजपा नेत्री तारा देवी, बी एड कॉलेज की प्राचार्य स्मृति नागी के अलावे शिक्षक शामिल थे। मौके पर विधायक धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी ने छात्र छात्राओं को होंसला अफजाई करते हुए बताई कि नशा समाज के लिए एक कोढ विमारी की तरह है। जिसका रोगी भी हम सब हैं और बैध भी हम सभी है। जिसका ईलाज हम सब स्वयं कर सकते हैं। जिसके लिए समाज को जागरूक करने की जरूरत है।जो नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बीएड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अच्छा संदेश समाज को देते हुए आईना दिखाने का काम किया। इस तरह का आयोजन अगर हर स्कूल, कॉलेज की ओर की जाय तो मैं समझती हूं कि बहुत हद तक नशा से मुक्ति स्वतः मिल जायेगी। अगर कोई नशा करता है तो उसका परिवार पूरी तरह से बिखर जाता है, बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ता है, परिवार में भुखमरी आ जाती है। काम धंधे शराब के नशे के कारण छूट जाते है, नशा समाज में बुराइयां लाती है, इसलिए समाज को और देश को मजबूत बनाने के लिए नशा नही करना चाहिए। मौके पर कार्तिक कुमार, संतोष कुमार, संदीप तिवारी, सुनील मजुमदार, कुलदीप साव, मंटु रवानी, अरविंद खत्री, शैलेश सिंह, अनिल कुमार, विजय सिंह, राजेश चौधरी, समीर प्रमाणिक आदि शामिल थे।
Related Posts
JHARIA : रन फ़ॉर क्लीन एयर जागरूकता कार्यक्रम में दौड़ेंगे सिद्धार्थ गौतम
झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ 14 दिसम्बर को आयोजित रन फ़ॉर क्लीन एयर कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण पत्र देकर जनता मजदूर संघ के सिद्धार्थ गौतम को शामिल होने का आग्रह किया गया । उन्होंने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की सहमति जतायी ।
JHARIA : झरिया आर्ट फेस्टिवल में बच्चों ने कागज पर उकेरा वायु प्रदूषण का दर्द
विजयी प्रतिभागियों में टॉप टेन को प्रमाण पत्र और मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। विजिलेंस अधिकारी मो शाहनवाज आलम ने कहा कि कला आत्मिक अभिव्यक्ति का शशक्त माध्यम है। बच्चों ने जो अपने चित्रकारी में प्रदूषित का दर्द को प्रदर्शित किया है वह काबिलेतारीफ है झरिया में वायु प्रदूषण चरम पर हैं ।
Jharia | 80 कांवरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना, रवानगी से पूर्व हुसैनाबाद तिवारी मंदिर के समीप लगाए पेड़
इस बाबत यूथ कान्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने बताया कि पिछले दिनों उक्त कांवरिया बोल बम सेवा समिति ने उनसे संपर्क कर तिवारी मंदिर ग्राउंड में पौधारोपण करने की अपील की थी। जिसके बाद संघ के सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि बाबाधाम रवाना होने से पहले वे सभी संयुक्त रूप से पौधारोपण करेंगे।