TISRA | नशा मुक्ति को लेकर पर्जन्य बीएड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया नुकड़ नाटक का आयोजन, भाजपा नेत्री तारा देवी ने बताया समाज के लिए नशा मुक्ति के अच्छा पहल

TISRA | नशा मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को पर्जन्य बीएड कॉलेज की ओर से एम ओसीपी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मैके पर सिंदरी विधायक इंदरजीत महतो की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी मौजूद थी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा से कैसे दूर रहे और उससे क्या हानि है इसका संदेश लोगों को दिया गया। नुक्कड़ नाटक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी इस नुक्कड़ नाटक को बीएड कॉलेज बलियापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया था। जंहा भाजपा नेत्री तारा देवी, बी एड कॉलेज की प्राचार्य स्मृति नागी के अलावे शिक्षक शामिल थे। मौके पर विधायक धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी ने छात्र छात्राओं को होंसला अफजाई करते हुए बताई कि नशा समाज के लिए एक कोढ विमारी की तरह है। जिसका रोगी भी हम सब हैं और बैध भी हम सभी है। जिसका ईलाज हम सब स्वयं कर सकते हैं। जिसके लिए समाज को जागरूक करने की जरूरत है।जो नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बीएड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अच्छा संदेश समाज को देते हुए आईना दिखाने का काम किया। इस तरह का आयोजन अगर हर स्कूल, कॉलेज की ओर की जाय तो मैं समझती हूं कि बहुत हद तक नशा से मुक्ति स्वतः मिल जायेगी। अगर कोई नशा करता है तो उसका परिवार पूरी तरह से बिखर जाता है, बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ता है, परिवार में भुखमरी आ जाती है। काम धंधे शराब के नशे के कारण छूट जाते है, नशा समाज में बुराइयां लाती है, इसलिए समाज को और देश को मजबूत बनाने के लिए नशा नही करना चाहिए। मौके पर कार्तिक कुमार, संतोष कुमार, संदीप तिवारी, सुनील मजुमदार, कुलदीप साव, मंटु रवानी, अरविंद खत्री, शैलेश सिंह, अनिल कुमार, विजय सिंह, राजेश चौधरी, समीर प्रमाणिक आदि शामिल थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *