TISRA | नशा मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को पर्जन्य बीएड कॉलेज की ओर से एम ओसीपी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मैके पर सिंदरी विधायक इंदरजीत महतो की धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी मौजूद थी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा से कैसे दूर रहे और उससे क्या हानि है इसका संदेश लोगों को दिया गया। नुक्कड़ नाटक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी इस नुक्कड़ नाटक को बीएड कॉलेज बलियापुर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया था। जंहा भाजपा नेत्री तारा देवी, बी एड कॉलेज की प्राचार्य स्मृति नागी के अलावे शिक्षक शामिल थे। मौके पर विधायक धर्मपत्नी सह भाजपा नेत्री श्रीमती तारा देवी ने छात्र छात्राओं को होंसला अफजाई करते हुए बताई कि नशा समाज के लिए एक कोढ विमारी की तरह है। जिसका रोगी भी हम सब हैं और बैध भी हम सभी है। जिसका ईलाज हम सब स्वयं कर सकते हैं। जिसके लिए समाज को जागरूक करने की जरूरत है।जो नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बीएड कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अच्छा संदेश समाज को देते हुए आईना दिखाने का काम किया। इस तरह का आयोजन अगर हर स्कूल, कॉलेज की ओर की जाय तो मैं समझती हूं कि बहुत हद तक नशा से मुक्ति स्वतः मिल जायेगी। अगर कोई नशा करता है तो उसका परिवार पूरी तरह से बिखर जाता है, बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ता है, परिवार में भुखमरी आ जाती है। काम धंधे शराब के नशे के कारण छूट जाते है, नशा समाज में बुराइयां लाती है, इसलिए समाज को और देश को मजबूत बनाने के लिए नशा नही करना चाहिए। मौके पर कार्तिक कुमार, संतोष कुमार, संदीप तिवारी, सुनील मजुमदार, कुलदीप साव, मंटु रवानी, अरविंद खत्री, शैलेश सिंह, अनिल कुमार, विजय सिंह, राजेश चौधरी, समीर प्रमाणिक आदि शामिल थे।
Related Posts
JHARIA | मार्क्सवादी युवा मोर्चा जिला कमेटी की बैठक संपन्न, सरकार की गलत नीतियों के कारण पलायन:पवन महतो
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp सुरजीत चंद्रा को जिला उपाध्यक्ष एंव रंजीत चक्रवर्ती…
JHARIA : भाजपा नेताओं ने किया तिसरा थाना का घेराव, लगाया एएसआई पर दुर्व्यवहार का आरोप
भाजपा नेताओं में इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर कार्य समिति सदस्य धर्मजीत सिंह, संतलाल प्रमाणिक, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो सैकड़ो की संख्या कार्यकताओं द्वारा थाने का घेराव किया गया और नारेबाजी की गई। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस तरह की दुर्व्यवहार किसी के साथ भी की जाती है तो वह काफी निंदनीय है।
JHARIA | बीसीसीएल के लोदना कोलियरी के अधिकारियों ने अवैद्ध बिजली कनेक्शनधारियों के खिलाफ चलाया अभियान, मचा हड़कंप
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp JHARIA | बीसीसीएल के लोदना कोलियरी के अधिकारियों…