October 2, 2023

TOPCHANCHI | मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान बिजली विभाग की लापरवाही से बोकारो जिले के खेतको में मारे गए लोगों की परिजनों को मिले 10 लाख का मुआवजा। उक्त बातें राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष कैयूम अंसारी ने कही। पसमांदा अध्यक्ष ने यह भी कहा की बिजली विभाग की लापरवाही किसी से छुपी नहीं है आज खेतकाे में बिजली विभाग की लापरवाही उजागर हो गई। अगर बिजली विभाग अपने कर्तव्य का निर्वहन समय रहते कर देता और जर्जर और झूले हुए तार को दुरुस्त कर दिया जाता तो शायद इतनी बड़ी भयावह हादसा को टाला जा सकता था। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की जिनकी इस हादसे में मृत्यु हो गई उसे कम से कम 10 लाख का मुआवजा और घायलों को 2 लाख एवं बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाए। कैयूम अंसारी ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। साथ ही कहा की जल्द ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात और राष्ट्रीय मुस्लिम पसमांदा महाज का एक संयुक्त प्रतिनिधि मंडल खेतको का दौरा कर मृत लोगों के परिजनों से मिलेगा।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *