Saturday, October 5, 2024
HomeतोपचांचीTOPCHANCHI : तोपचांची झील पर नया साल का जश्न मनाने उमड़ी सैलानियों...

TOPCHANCHI : तोपचांची झील पर नया साल का जश्न मनाने उमड़ी सैलानियों की भीड़, लोगों ने परिवारों के साथ तोपचांची झील की नैसर्गिक खूबसूरती का उठाया आनंद

धनबाद : नववर्ष पर सोमवार को तोपचांची झील पर पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी. लोगों ने परिवार के साथ तोपचांची झील की नैसर्गिक खूबसूरती का आनंद उठाया. हल्के कोहरे के बीच सुबह आठ बजे से ही झील किनारे पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. दोपहर 12 बजते-बजते झील और आसपास के क्षेत्र में पिकनिक मनाने वालों की इतरी भीड़ उमड़ी की पैर रखने तक की जगह नहीं थी. धनबाद के अलावा, बोकारो, गिरिडीह और पश्चिम बंगाल से काफी संख्या में सैलानी पहुंचे थे. लोगों ने फिल्मी गीतों पर जमकर मस्ती की. युवकों की टिलियां अपने निराले अंदाज में दिखीं. भीड़ को देखते हुए झील और आसपास में तोपचांची थाना पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे.

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments