
TOPCHANCHI | पसमांदा महाज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आतिफ राशिद ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष तोपचांची के कैयूम अंसारी को राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनित करते हुए एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष आतिफ राशिद ने मनोनित करते हुए कहा की जनसेवा और समाजसेवा के प्रति भागीदारी को देखते हुए कैयूम अंसारी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। आशा एवं पूर्ण विश्वास है की कैयूम अंसारी आगे भी जनसेवा में तत्पर होकर समस्याओं का समाधान बन महाज को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बना कर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास को साकार करने में अपना योगदान देंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कैयूम अंसारी ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है मैं निश्चित तौर पर उसपर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और प्रधानमंत्री के सोच के साथ लोगों को जोड़ने का प्रयास करूंगा। एवं प्रधानमंत्री के जनकल्याण कार्यों को घर घर तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। साथ ही उन्होंने आगे कहा की जिस तरह माननीय प्रधानमंत्री भारत को विश्व पटल पर सबसे उपर लेकर जा रहे हैं भारत को विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता। आज के मुसलमान प्रधानमंत्री के कई जनकल्याणकारी कामों से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ रहे है और निरंतर यह सिसिला आगे भी जारी रहेगा। कैयूम अंसारी ने कहा की आगामी 2024 के लोकसभा भारी बहुमत से जीत हासिल कर एक बार पुनः केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इधर कैयूम अंसारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात, पूर्व उपप्रमुख अतहर नवाज खान, रियाज खान, मुमताज आलम, हलीम सिद्दीकी, सिद्दिक खान, शकील अहमद , डा आरिफ भट्ट, रिंकू शेख, जमील सौदागर सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी।