Union Office Opening Ceremony | अंगारपथरा में खुला आरसीएमयू का कार्यालय, बेरमो विधायक जय मंगल सिंह ने कार्यालय का किया उद्घाटन

Union Office Opening Ceremony

Union Office Opening Ceremony | बाघमारा में महागठबंधन के प्रत्याशी की होगी जीत, डर के कारण विधायक लोकसभा भाग गए-विधायक जय मंगल सिंह

कतरास: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का अंगारपथरा में नए कार्यालय का उद्घाटन सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह पहुंचे और नए कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया.

उद्घाटन के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए विधायक जय मंगल सिंह ने कहा आरसीएमयू के किसी भी कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नहीं है जहां जरूरत होगी में हाजिर रहूंगा. यूनियन ने हमेशा नौजवानों के लिए लड़ाई लड़ी है. हेमंत सरकार ने जो बिल पास करके भेजा है 75% स्थानीय लोगों को नियोजन नीति में हकदार होंगे उसे लागू कराया जाएगा कहीं भी कोई बाधा आती है तो मुझसे संपर्क करें प्रशासन भी गलत करेगा तो उसे पर भी कार्यवाही करेंगे.

बाघमारा में बदलाव हो चुका है पिछली बार ही बदलाव देखने को मिला मात्र 800 वोट से चूक गए, जलेश्वर बाबू रिकाउंटिंग का चैलेंज करते हो तो बदलाव हो जाता इसी डर के कारण विधायक लोकसभा भाग गए. इस बार बाघमारा में महागठबंधन का विधायक होगा. सांसद ढुल्लू महतो पर तंज कसते हुए कहा कि रघुवर की सरकार में इतना कोयला चोरी किया और डीओ धारकों को तंग किया गया किसी से छुपा नहीं है.

गरीब का बेटा बोलकर 6 गाड़ी का काफिला लेकर 52 52 नंबर से नहीं चलता है. बेटे के डिपो में करोड़ों का कोयला एवं उसके अकाउंट में 3.50 करोड़ रुपया मिलता है.यह बाघमारा की जनता देख रही है ये ना तो सांसद बचा पाएंगे ना ही विधायकी इनकी बचाने वाली है. वही मो सदाब ने बताया की आरसीएमयू का यह मुख्य कार्यालय हैं यहां एरिया 1 से लेकर 6 तक का कार्य का देखरेख किया जाएगा.

मौके पर आरसीएमयू के जनरल सेक्रेटरी एके झा, शकील अहमद, आरसीएमयू एरिया 4 के एरिया सचिव मो सदाब परवेज, एरिया 5 के सचिव जुबेर खान, पप्पू खान,लोकनाथ, रामप्रीत यादव,रवि चौबे,मो कौशर, आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन बलराम हरिजन ने किया.