
झरिया। लोदना एरिया अंतर्गत एटी देव प्रभा में कार्यरत कर्मियों ने वेतन बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को लिलॉरी पथरा रेलवे कॉलोनी के समीप बैरियर के पास परियोजना का ओबी डंप ठप कर जमकर नारेबाजी की । परियोजना का काम प्रभावित होते ही कंपनी के निदेशक कुंभनाथ सिंह मौके पर पहुंच कर मजदूरों को समझाया तो लोग मान गए। वहीं कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के निदेशक वेतन बढ़ोतरी को लेकर समझोता भी हो गया था. लेकिन इसी बीच लोदना ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह अपने दल बल पहुंचे और गाली गलौज करते हुए कर्मियों पर लाठी चार्ज कर दिया। जिससे कई कर्मी चोटिल भी हुए। लोदना ओपी में जो चालक है वो भी अपना रोबाब दिखाते हैं। कर्मियों ने कहा कि लोदना प्रभारी की इस तरह की गुंडागर्दी से कर्मी परेशान हैं। इसकी शिकायत धनबाद एसएसपी से मिलकर लोदना ओपी प्रभारी संजीव सिंह और प्राइवेट चालक को हटाने की मांग करेंगे। वहीं संबंध में लोदना ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लाठी चार्ज नहीं किया गया हैं। वो लोग बार बार कंपनी का कार्य ठप कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जिसका लिखित शिकायत कंपनी द्वारा लोदना ओपी मे दिया गया था। जिसके तहत पुलिस घटना स्थल पहुंची और सुरक्षा के दृष्टिकोण से कर्मियों को समझा बुझाकर शांत करवाया । मौके पर राजेंद्र निषाद, प्रेम कुमार राम, जीवन रावत आदि लोग मौजूद थे।