Friday, September 20, 2024
HomeधनबादYUWA BEROZGAAR YATRA | मयूर शेखर झा के युवा बेरोजगार यात्रा में...

YUWA BEROZGAAR YATRA | मयूर शेखर झा के युवा बेरोजगार यात्रा में हजारों युवाओं का सैलाब उमड़ा, प्रदेश अध्यक्ष ने की शिरकत

YUWA BEROZGAAR YATRA | मयूर शेखर झा के युवा बेरोजगार यात्रा में हजारों युवाओं का सैलाब उमड़ा, प्रदेश अध्यक्ष ने की शिरकतयुवा नेता मयूर शेखर झा के नेतृत्व में गुरुवार को शिक्षित प्रशिक्षित बेरोजगार संघ द्वारा युवा बेरोजगार यात्रा गोधर मोड़ से निकाली गई. इस यात्रा में हजारों हजार युवाओं की भीड़ उमड़ी. इस यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश उपस्थित हुए.

प्रदेश अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि युवा बेरोजगारों को उनका हक अधिकार दिलाने के लिए लम्बे समय से करते आ रहें मयूर शेखर झा का संघर्ष काबिले तारीफ है.निश्चित रूप से मयूर शेखर झा के संघर्षो को जाया होने नही देंगे. केंद्र के पटल पर यहाँ के बेरोजगार युवाओं के हक अधिकार की आवाज को पहुचायेंगे.

मयूर शेखर झा ने मिडिया को बताया कि पिछले दिनों दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने यहाँ के बेरोजगार युवाओं के संघर्षो पर चर्चा की थी.यहाँ के शिक्षित प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं से मिलने की इच्छा जाहिर की थी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के यह संज्ञान में भी लाने का प्रयास किया गया कि बेरोजगार युवाओं के संघर्ष की निर्णायक लड़ाई कांग्रेस पार्टी ने इसी धनबाद की धरती से शुरू की थी ज़ब पांच फ़रवरी 2024 को राहुल गाँधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान धनबाद आये थे.हमने यहाँ के सभी प्रशिक्षित युवा बेरोजगारों को साथ लेकर राहुल गाँधी से मिले उन्हें ज्ञापन सौंपा.वह ज्ञापन कांग्रेस पार्टी के मेनोफेस्टो का आधार भी बना. जिसपर काफ़ी गहन चर्चा के बाद पार्टी ने उन तमाम मुद्दों को अपने मेनोफेस्टो में शामिल भी किया.

मयूर शेखर झा ने कहा कि राष्ट्र के स्तर पर काफ़ी गहनता के साथ बेरोजगारी के मुद्दे को अगर किसी ने रखा है तो वह राहुल गाँधी हैं. आज हम उसी लड़ाई को धनबाद की धरती पर लड़ रहे हैं.

मयूर शेखर झा ने कहा कि शिक्षित प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ ने यह स्पष्ट किया है कि अगर कांग्रेस पार्टी बेरोजगारों के साथ है तो पुरे झारखण्ड के शिक्षित प्रशिक्षित बेरोजगार कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने का काम करेगी.आज धनबाद की धरती से एक नए रिश्ते की शुरुआत हो गई है.मुझे पूरा विश्वास है कि पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ जो लड़ाई हमने शुरू की है वह कांग्रेस का साथ मिलने से और मजबूती के साथ लड़ाई लड़ पाएंगे.
इस कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस नेता कुमार संभव, बिरेंद्र पासवान, नवीन सिंह, पिनटु तुरी, सरोजिनी देवी, सूरज कुमार , साबिर, विक्की, राम शर्मा, याजुदिन अंसारी, मकसूद अंसारी, जितेन्द्र, आशिष झा, अंकित , अफरिदी, सुनिल, अखिलेश, निर्मल दास, विनित दुबे, विकास सिंह, वासिम, विश्वनाथ,मनोहर, बबलू सिंह, धनंजय, प्रकाश, गोविंद, संजय, बबलू, अजय सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

ремонт кондиционеров on 08-10-2023 | विशेष
888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023