KATRAS| गुरु नानक स्कूल रांची में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल सब जूनियर एवं जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में आर्य व्यायामशाला योग मंदिर कतरास के आयुष गुप्ता ने रजत पदक प्राप्त कर कतरास एवं पूरे प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया. आयुष ने सब जूनियर 59 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 458.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक प्राप्त किया. आयुष ने स्कॉर्ट में 165.5 किलोग्राम उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया और नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया बैंच प्रेस में 100.5 किलोग्राम में सिल्वर मैडल एवं डेड लिफ्ट में 192.5 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रोंज मैडल हासिल किया. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. आयुष गुप्ता झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे थे. आयुष गुप्ता के इस उपलब्धि पर कतरास में खुशी का माहौल है. वही व्यायामशाला के अध्यक्ष विजय कुमार झा, महासचिव गुरूजी दुर्गाराम, संरक्षक वरीय अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य, सचिव रंधीर बर्मन, संघठन सचिव दीपक गुप्ता, कोषाअध्यक्ष अभय बर्मन, वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश सिंह, भरत भाई कांचा, मो फेजान,विक्की रवानी, गणेश कुमार, मोहम्मद कौसर, कालाचंद बाउरी, अकाश रवानी, आदि के अलावा दर्जनों खिलाड़ी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया.
Related Posts
20th Anniversary of Sri Krishna Matri Sadan Katras | रौशनी से जगमगाया कतरास का श्री कृष्णा मातृ सदन | बोलीं डॉक्टर शिवानी झा, समय कैसे गुजर गया, पता ही नहीं चला, हमारे स्टॉफ, हमारी ताकत
20 साल गुजर गए, पता ही नहीं चला। इन 20 सालों में हमने कई खट्टी मीठी यादें संजोते हुए आज हम यहां तक पहुंचे हैं। कालांतर में खो जाते हुए डॉक्टर झा ने कहा कि वह एक ऐसा दौर था जब छोटी छोटी आवश्यकता के लिए भी बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था। महिला मरीजों को महिला डॉक्टर से मिलने के लिए धनबाद या बाहर जाना पड़ता था, जहां वे अपनी समस्या को ठीक तरीके से नहीं बता पाती थी। श्री कृष्णा मातृ सदन ने उस समस्या को दूर किया। आज महिला मरीज मुखर होकर अपनी समस्या बता पाती हैं। -डाॅ शिवानी झा
KATRAS : 10 जनवरी से धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) ट्रेन फिर से होगी चालू: विधायक ढुल्लू महतो, पूछा-और कोई ट्रेन रूकवानी हो तो बता दिजीए
मौजूद लोगों से श्री महतो ने पूछा और कोई ट्रेन कतरास स्टेशन पर रूकवानी हो तो बता दिजीए, काम हो जाएगा।
KATRAS | मोहर्रम को लेकर कतरास थाना में शांति समिति की हुई बैठक, उपद्रवियों पर पुलिस की होगी पुलिस की पैनी नजर
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | कतरास थाना के प्रांगण में मोहर्रम…