BAGHMARA | मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में बाघमारा के पत्रकार शंकर प्रसाद साव के छोटे पुत्र सुजल भारती को पहले प्रयास में सफलता मिली है. नीट-यूजी में सुजल भारती को 720 में 626 अंक मिले. ऑल इंडिया में सुजल ने 99.2301564 पसेंटाइल के साथ 15617 रैक (श्रेणी रैंक 6424) हासिल किया है. सुजल की इस सफलता पर उनके माता-पिता व परिजन काफी खुश है. बचपन से ही सुजल का सपना डॉक्टर बनने का था. सुजल की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में हुई, जबकि दसवीं सीबीएसई बोर्ड सरस्वती शिशु विद्या मंदिर श्यामडीह से पास की. दून पब्लिक स्कूल धनबाद से सीबीएसई 12 वीं परीक्षा पास किया. सुजल का कहना है डॉक्टर बनकर गरीबों की निःशुल्क सेवा करूंगा. मां ललिता कुमारी साव आंगनबाड़ी सेविका है. बड़े भाई रोहित भारती बीआईटी सिंदरी में सिविल विभाग में अंतिम वर्ष का छात्र है. सुजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, दादा धनुलाल महतो, बडे़ भाई और गुरूजनों को दिया है.
Related Posts
BAGHMARA | पोदूगोड़ा पंचायत में जनशक्ति दल की हुई बैठक
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp बाघमारा में लिखेंगे विकास की नई इबारत:सूरज महतो…
BAGHMARA: जनशक्ति संपर्क अभियान का नवां दिन: जमुआ पंचायत, जीत मिली तो बाघमारा में लिखेंगे विकास की नई इबारत-सूरज महतो
मतदाता इस बार परिवर्तन लाने को लिए प्रतिबद्ध हैं। वे हरहाल में नई व्यवस्था स्थापित कर नए अवसर पैदा करना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सभी दौरों के दौरान मतदाताओं ने उन्हें जीत का भरोसा दिया है। लोगों में रूझान को देखकर यह पक्का है कि इसबार परिवर्तन आकर ही रहेगा। श्री महतो ने कहा कि उन्होंने देखा कि सभी गांवों में जनसुविधा नदारद हैं। विकास के नाम पर लोगों के साथ सिर्फ धोखा हुआ है। अगर वे जीतकर आते हैं तो विकास की नई ईबारत लिखी जाएगी।
Baghmara Election 2024 || फूल-माला पहनाकर तिलक लगा सपा प्रत्याशी का हुआ जोरदार स्वागत, गांवों में दिखा ‘साइकिल सवार’ को लेकर दिवानगी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Baghmara Election 2024 || 23 नवंबर को बाघमारा…