Katras News: आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को रामकनाली कोलियरी पार्श्वनाथ (ग्रीन) पार्क में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झामुमो एवं बीसीकेयू नेता राजेंद्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया गया माल्यार्पण
समारोह की शुरुआत में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक एवं भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमाओं पर भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए।
देश की आजादी में क्रांतिकारियों का योगदान अमर
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद राजा ने क्रांतिकारी आंदोलन में चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, खुदीराम बोस सहित लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि इन वीरों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि इनके संघर्ष की बदौलत ही देश आजाद हुआ है।
सरकारी नीतियों की आलोचना और राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग
राजेंद्र प्रसाद राजा ने दिल्ली की नई सरकार द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीरों को हटाने के फैसले की कड़ी निंदा की। उन्होंने भारत के महामहिम राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की, ताकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान न हो।
मजदूरों और युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर पूर्व मुखिया सुरेश कुमार महतो, संजय महतो, श्यामल चक्रवर्ती, अमृत महतो, संतलाल राम, सतेंद्र चौधरी, संतोष बीपी, राजेंद्र राम, मनोहर भुइयां, मीठु बाउरी, संतोष राजवार, मनोज भुइयां, अशोक कुमार, रामवालक भुइंया, पुट्टी देवी, विनय भुइंया, बृहस्पति राय, वासुदेव भुइंया, चंदन नोनिया, अरुण रवानी सहित कई मजदूरों एवं युवा साथियों ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और उनके विचारों को आत्मसात करने का संदेश दिया। यह आयोजन सभी को राष्ट्रप्रेम और क्रांतिकारी आंदोलन के महत्व को समझाने का प्रेरणास्रोत बना।