SINDRI | सिंदरी फर्टिलाइजर विस्थापित मोर्चा के परिवार व वंशज अपनी मांगों के समर्थन में आज दिनांक 11/07/23 को अपनी मांग पत्र सौंपा। विदित हो कि फर्टिलाइजर के लिए अधिगृहित जमीन के रैयत और वंशज को आज तक पूर्णवास नही किया गया। एफ. सी.आई का प्लांट का कटिंग के बाद हर्ल ने कारखाना लगाया परंतु कारखाना के जमीन से विस्थापित युवकों को काम नही मिल रहा है। बार—बार मांग पत्र देने के बावजूद भी आज तक हर्ल प्रबंधन ने वार्ता के लिए मोर्चा को नही बुलाया। मांग पत्र में पुनर्वास, नियोजन और मुवाबजा तथा आस–पास के क्षेत्र में विकास का कार्य करने हेतु मांग किया गया साथ ही विस्थापित परिवार के वंशज को अधिगृहित जमीन का सूची देखकर विस्थापित प्रमाण–पत्र निर्गत करने के लिए कहा गया है, ताकि वास्तविक रूप से विस्थापित परिवार का पहचान हो सके। इन सात दशकों में प्रबंधन की अड़ियल रवैया से विस्थापित परिवार बहुत सारा सरकारी सुविधा से वंचित है। जिनके कारण अपेक्षित विकास नही हो पाया।मौके पर चार मौजा के विस्थापित परिवार मौजूद थे जिसमे मोर्चा के अध्यक्ष भक्ति पद पल, सचिव संतोष सिंह, कोषाअध्यक्ष पारो सोरेन तथा जितेंद्र सिंह ,पुरण सिंह, मदन सिंह,देवीलाल हेंब्रम ,दीनबंधु रजवार ,परमेश्वर मंडल,सिकंदर हेंब्रम ,गांधी वास्की,राकेश हेंब्रम ,बिनोद हंसदा,दिलीप महतो,समीर सोरेन और अन्यालोग भी उपस्थित थे।
Related Posts
SINDRI | सिन्दरी के मदर टेरेसा उच्च विद्यालय में सरस्वती एवं राधकृष्ण पूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI | मंगलवार को मदर टेरेसा उच्च विद्यालय…
SINDRI | ‘न्यूज़क्लिक’ से जुड़े पत्रकारों-लेखकों के घर छापेमारी का विरोध
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | डीवाईएफआई सिंदरी के अध्यक्ष अनिल शर्मा…
HURL प्रबंधन झारखंड सरकार की स्थानीय नियोजन नीति 2021 का नहीं कर रहा है पालन:सुखलाल मरांडी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI | झारखंड मुक्ति मोर्चा सिंदरी नगर समिति…