अकेला चना क्या भाड़ फोड सकता है ? यह सवाल हमेशा दिमाग में उठता है जब हम सरकारी सिस्टम की मार खाते हैं. लेकिन लोकतंत्र में ऐसे कई चने हुए जिन्होंने अकेले ही घड़े रूपी सरकार को तोड़ दिया। जयप्रकाश नारायण एक ऐसे ही शख्स थे जिन्होंने अपनी जिंदगी देश के नाम कर दी और अकेले दम पर तत्कालीन इंदिरा सरकार को दिन में तारे दिखला दिए। जयप्रकाश नारायण का नाम जब भी जुबां पर आता है तो यादों में रामलीला मैदान की वह तस्वीर उभरती है जब पुलिस इन्हें पकड़ कर ले जाती है और वह हाथ ऊपर उठाकर लोगों को क्रांति आगे बढ़ाए रखने की अपील करते हैं। जयप्रकाश नारायण ही वह शख्स थे जिनको गुरू मानकर आज के अधिकतर नेताओं ने मुख्यमंत्री पद तक की यात्रा की है। वह जयप्रकाश नारायण ही थे जिन्होंने उस समय की सबसे ताकतवर नेता इंदिरा गांधी से लोहा लेने की ठानी और उनके शासन को हिला भी दिया। लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि आज उनके आदर्शों की उनकी ही पार्टी में कोई पूछ नहीं है। ऐसे महान विभूति को शत शत नमन।-धीरज कुमार सिंह, रानी बाजार कतरास
Related Posts
गांधी जयंंति पर विशेष:‘हरिजन’ बनाम प्रभु के लोग
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते थे. वे मेला ढोने का विरोध करते थे. गांधी जी कहा करते थे जाति के…
खोरठा की पाती | खोरठायं गीत संगीत कर इतिहास टा ढेइर पुरान हइ-खोरठा गीतकार विनय तिवारी
खोरठा की पाती | खोरठायं गीत संगीत कर इतिहास टा ढेइर पुरान हइ। इतिहासेक सबले पुरान लोक गीत आर लोक…
गांधी जयंती पर विशेष:सत्य और अहिंसा के प्रति समर्पण ही गांधीवाद है-विजय झा
सत्य और अहिंसा का जिसने पूरी दुनिया को संदेश दिया। संदेश सिर्फ वाणी के माध्यम से नहीं, बल्कि अपने कार्यों…