December 5, 2023

JHARIA (ARVIND SINGH)| बुधवार 11 अक्टूटूबरबर को दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व को लेकर, तिसरा थाना, लोदना ओपी और घनुडीह ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। वहीं घनुडीह ओपी परिसर में अध्यक्षता प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने किया, जबकि तीसरा थाना में बैठक की अध्यक्षता प्रभारी शंकर विश्वकर्मा लोदना ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह आदि ने अपने अपने थाना में किया। मौके पर श्री सिंह व विश्वकर्मा ने अपने अपने क्षेत्र की जनता व पूजा कमिटी के सदस्यों को आदेश देते हुए कहा कि आने वाले सभी पर्व को आपसी भाईचारा व सौहार्द पूर्वक मनाएं। पूजा पंडालों में व मूर्ति विसर्जन में डी जे बजा व आतिशबाजी पूरी तरह से बैन रहेगी। अगर किसी ने भी कानून का उलंघन करने की कोशिश किया तो। उनलोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।अगर किसी ने शराब के सेवन करने के बाद अगर पूजा पंडालों के इर्द गिर्द मंडराते हुए पाया गया या किसी ने भी पूजा के दौरान उन्माद मचाने की कोशिश किया तो वैसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। वहीं पूजा कमिटी के सदस्य जो भी होंगें अपना आई कार्ड लगाकर रखेंगे। ताकि भीड़ में भी समिति के लोगों की पहचान करने मे या किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन से संपर्क कर जानकारी दिया या लिया जा सके। मौके पर पार्षद प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार, डा सुबोध सिंह, सिंकु कुमार सिंह, राजकुमार ठाकुर, सुधिर केशरी, पवन गुप्ता के अलावा कई समाजसेवी मौजूद थे। वहीं तीसरा थाना परिसर मे गोलकडीह प्रबंधक अजय विश्वकर्मा, अशोक श्रीवास्तव, युद्धेशर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस विश्वकर्मा, मिंटू साव, हराधन मोदक, विजय सिंह, बंसत ठाकुर, सुनील मोदक, जयराम रवानी, हिरालाल गोराई के आलावे कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *