November 29, 2023

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में टॉप 10 छात्राओं को किया गया सम्मानित, विद्यालय में 25 साल पूर्ण किए गए शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी किया गया सम्मानित

KATRAS | राजेंद्र बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक सम्मान समारोह सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहीद शक्तिनाथ इंटर कॉलेज के प्राचार्य सह राजेंद्र बालिका शासी निकाय के परिषद प्रतिनिधि डॉ अरुण महतो एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कतरास अंचल के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक पॉल व मोदीडीह बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य सतीश सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवम भगवती स्तुति के साथ हुआ। प्राचार्या सुमन मिश्रा ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। बाघमारा प्रखंड के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज जी भी मौजूद थे। सभी ने बोर्ड परीक्षा 23 में विद्यालय में हुई टॉप 10 छात्राओं को सम्मानित किया एवम उन्होंने छात्राओं एवम शिक्षक/शिक्षिकाओं को अपने आशीर्वचन दिए।छात्राओं द्वारा शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में राजेंद्र आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष यूगलकिशोर खंडेलवाल, मुन्ना सिद्धिकी, दीपाली खातून, अजीत कुमार, स्नेहलता पाण्डेय, वीना पाण्डेय, दीपा हजारी, राकेश सिन्हा, रीना गुप्ता, मोनिका गुप्ता, सुमित चंद्रा, सुबोध रजक, समित्र दे,नासिर खान, जॉय सर, नित्यानंद मुखर्जी, कौशल दूबे आदि उपस्थित थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *