DHANBAD | अवैध अतिक्रमण को लेकर धनबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहें अभियान के तहत सोमवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान एसडीम कोर्ट कैंपस में लगे ठेलो को भी हटाया गया और पार्किंग स्थल की भी जांच की गई। हालांकि इस दौरान ठेकेदार ने जब कहा कि उन्होंने निगम से पार्किंग स्थल को अलॉट कराया है तो उन्हें छोड़ दिया गया। वहीं इस दौरान सहायक नगर आयुक्त संतोषीनि मुर्मू ने बताया कि विगत दिनों ही सभी को हिदायत दी गई थी उसी क्रम में अतिक्रमण हटाया जा रहा है शहर को स्वच्छ और सुंदर रखना निगम की जिम्मेवारी है सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी। निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये तो जा रहे हैं लेकिन उसमें कोई सकारात्मक पहल नजर नहीं आते नतिजा अतिक्रमण हटने के दूसरे दिन फिर से सड़कों पर अतिक्रमण शुरू हो जाते है। निगम कार्रवाई तो करती है लेकिन पूरी तरह से अतिक्रमण पर रोक लगाने में विफल है ऐसे में ठोस और सख्त अभियान चलाने की जरूरत है तभी पूरी तरह अतिक्रमण खाली हो पाएगा, अन्यथा अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई में छोटे-मोटे दुकानदार पर कर्रवाई होगी जबकि बड़े दुकानदारो पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
Related Posts
DHANBAD : मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक उदय की अध्यक्षता में संपन्न
27 जनवरी को मोदीजी को मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।2. सभी जन प्रतिनिधियों से मिलकर, उनसे समर्थन पत्र लेना है और उनसे निवेदन करना है कि प्रधान मंत्री जी से मुलाकात करने में सहयोग दे।3.16 जनवरी को शाम को 4.30 रणधीर वर्मा चौक से मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
DHANBAD : न्यू टाउन हॉल में 3 दिवसीय गौ ग्राम कुम्भ में देशभर के सदस्यों ने लिया में हिस्सा, गाय का घर, किसान का घर, गाँव में जाकर गाय के प्रति जानकारी करेंगे एकत्रित
धनबाद के 40 गांवों में बूढ़ी गायों को किसानों के पास दिया गया है ताकि गोबर से बहुत से प्रोडक्ट तैयार किया जा सके। गांवों में एकल विद्यालय भी चल रहा है जिसमे संस्कार मुक्त शिक्षा भी दी जा रही है। इसमें 1500 प्रतिनिधि भाग ले रहे है कन्याकुमारी से लेकर जम्मू कश्मीर तक के लोग यहां आज इस कार्यक्रम में भाग लिया है जबकि धनबाद को मुख्यालय बनाया गया है यहां से 100 किलोमीटर की दूरी पर कई गांव का भ्रमण तीन दिनों में की जाएगी।
DHANBAD | विधायक राज सिंहा ने 44 लोगों में किया आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | धनबाद भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…