DHANBAD | भानु प्रताप कुम्हार के तृतीय पूण्यतिथि के मौके पर सोमवार को भानु प्रताप कुम्हार फाउंडेशन ट्रस्ट धनबाद की ओर से बाबुडीह-रांगाटांड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता फाउंडेशन के ट्रस्टी आनंद प्रसाद व संचालन कार्यक्रम के संयोजक मोहन कुंभकार ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने स्व. भानु प्रताप कुम्हार के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद पीएन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। एक पिता के यह सच्ची श्रद्धांजलि है। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि भानु प्रताप कुम्हार क्षेत्र के शिक्षाविद थे। पिता के याद में कार्यक्रम करना बडी बात है। सभा को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धर्मजीत सिंह, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, झारखंड आंदोलनकारी शंकर किशोर महतो, भाजपा नेता मन्नू तिवारी, हरि प्रसाद महतो, रतिरंजन गिरी, ईश्वर चंद्र प्रजापति, बसंत मिश्रा, हरदेव प्रसाद, मुखिया सुबास चंद्र दास, डाक्टर बीएन सिन्हा, फतेअली अंसारी, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। मौके ट्रस्ट से जुडे युवको व स्थानीय युवाओं ने 30 यूनिट ब्लड एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक के कर्मियों ने संग्रहित किया गया। वहीं ट्रस्ट की ओर से दर्जनों गरीब, असहाय लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
मेडिकल कैंप लगा। इस अवसर पर सर्वमंगला नर्सिंग होम की ओर से फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया। नर्सिंग होग के डाक्टरों ने दर्जनों लोगों का सुगर, वीपी व अन्य बीमारियों की जांच कर दवा दी। मौके पर विक्रम कुमार सौरव, आकाश कुम्हार, राहुल चौधरी, कुलदीप पंडित, सुरेश कुम्हार, खगेंद्रर रजवार, अमृत रजवार, सुशील हेंब्रम, सुरेश कुम्हार, संजय पंडित, जीतेन रवानी, दिलीप कुमार, विक्रम सोरेन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।