November 29, 2023

DHANBAD | जामाडोवा नुनिकडीह बस्ती निवासी सुनील महतो की सुपुत्री काजल कुमारी जिसने रिम्स अस्पताल से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। उन्हें आज उनके आवास पहुंचकर टुंडी के लोकप्रिय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक माननीय मथुरा प्रसाद महतो जी ने गुलदस्ता एवं शॉल देकर बधाई दी एवं काजल को एक अच्छी डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से कालीचरण महतो,किष्टो महतो, खेदन महतो,रतन महतो,मदन महतो,तरुण महतो,बसंत महतो,बद्रीनाथ महतो,धर्मराज जी, अनुज कुमार, मुकेश सिंह,पप्पू सिंह, शेखर महतो,भोला महतो, महेन्द्र लाल महतो, रमेश महतो सहित अन्य उपस्थित थे।

हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *