धनबाद: मंगलवार को धनबाद स्टेशन में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 71 यात्रियों को पकड़ा गया। जिसमें बिना टिकट, अनियमित टिकट, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री एवं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्री शामिल हैं। इस दौरान उनसे 19,925 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई। जांच अभियान के दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग सहित सीटीआई, सीआईटी एवं बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे।मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान धनबाद स्टेशन परिसर के साथ- साथ स्टेशन में उपस्थित गाड़ियों में भी चेकिंग की गई। इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल द्वारा आगे भी लगातार की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य टिकट काउंटर की बिक्री बढ़ाना, बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम लगाना एवं यात्रियों को टिकट लेने के लिए प्रेरित करना है जिससे कि वो अगली बार टिकट लेकर यात्रा करे।
Related Posts
Holi Milan 2024: लिटिल स्टार प्ले एंड फन स्कूल के होली मिलन में बच्चों ने खेली हर्बल होली
स्कूल की प्राचार्य मिनी सिंह ने सारे बच्चों को प्रेम भाव से मिलजुल कर सुरक्षित एवं हर्बल गुलाल से होली खेलने की सीख दी एवं पर्व में बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने का संस्कार दिया। प्राचार्या मिनी सिंह एवं स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
सरकार के वादा खिलाफ़ी के विरोध में निकाला गया मशाल जुलूस
DHANBAD: झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित अध्यापक संघ राज्य इकाई के आह्वान पर “वादा पुरा करें सरकार, सहायक अध्यापक, अब आपके द्वार…
DHANBAD | पुराना बाजार में नगर निगम का चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
DHANBAD | पुराना बाजार में सड़क के किनारे नाला पर अतिक्रमण कर पक्के दुकान बना कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों…