आफत की बारिश | दहशत जहां लगा था गणेश मेला, वहीं धंसी 100 फीट जमीन | दहशत में भगतडीह के लोगधनबाद में लगातार हो रही बारिश से धनबाद–झरिया मुख्य सड़क किनारे, झरिया के भगतडीह नागेश्वर मंदिर प्रांगण में करीब 100 फीट का जमीनदोज हो गया जिसमे गैस का रिसाव भी हो रहा है। खास बात है की मंदिर परिसर में गणेश मेला का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हुआ है नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी। ऐसे विसर्जन के लिए लाया गया जनरेटर और डीजे बाक्स उस गोफ में समा गया। लोगों में दहस्त का माहौल। भू-धंसान होने से स्थानीय लोगों ने सड़क से सटे ओबी का पहाड़ को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे है और भू धसान स्थल की जल्द भराई की मांग कर रहे हैं। वही घटना की सूचना पर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।
Related Posts
JHARIA | झरिया में बिजली विभाग ने शुरू किया काला मीटर बदलने का काम
JHARIA | झरिया विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में करीब 2500 उपभोक्ता अभी भी काला मीटर यानी पुराना मीटर का उपयोग कर…
JHARIA : झरिया आर्ट फेस्टिवल में बच्चों ने कागज पर उकेरा वायु प्रदूषण का दर्द
विजयी प्रतिभागियों में टॉप टेन को प्रमाण पत्र और मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। विजिलेंस अधिकारी मो शाहनवाज आलम ने कहा कि कला आत्मिक अभिव्यक्ति का शशक्त माध्यम है। बच्चों ने जो अपने चित्रकारी में प्रदूषित का दर्द को प्रदर्शित किया है वह काबिलेतारीफ है झरिया में वायु प्रदूषण चरम पर हैं ।
JHARIA | सहिया साथी ने पूर्व विधायक अरूप चटर्जी को बुके देकर किया सम्मानित
JHARIA | धनबाद जिला के अर्बन सहिया साथी की सीट वापसी होने और जिला में लेटर आने पर सहिया साथी…