आफत की बारिश | दहशत जहां लगा था गणेश मेला, वहीं धंसी 100 फीट जमीन | दहशत में भगतडीह के लोग

आफत की बारिश | दहशत जहां लगा था गणेश मेला, वहीं धंसी 100 फीट जमीन | दहशत में भगतडीह के लोगधनबाद में लगातार हो रही बारिश से धनबाद–झरिया मुख्य सड़क किनारे, झरिया के भगतडीह नागेश्वर मंदिर प्रांगण में करीब 100 फीट का जमीनदोज हो गया जिसमे गैस का रिसाव भी हो रहा है। खास बात है की मंदिर परिसर में गणेश मेला का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हुआ है नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी। ऐसे विसर्जन के लिए लाया गया जनरेटर और डीजे बाक्स उस गोफ में समा गया। लोगों में दहस्त का माहौल। भू-धंसान होने से स्थानीय लोगों ने सड़क से सटे ओबी का पहाड़ को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे है और भू धसान स्थल की जल्द भराई की मांग कर रहे हैं। वही घटना की सूचना पर झरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp