कतरास: स्टेशन रोड बंगाल पाडा निवासी व रेल आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले सीपीआई नेता सामाजिक कार्यकर्ता निमाई मुखर्जी का सोमवार रात को अशर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. निधन पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, पत्रकार मुस्तकीम अंसारी, प्रेस क्लब के महासचिव विनय वर्मा, उपाध्यक्ष सोहन विश्वकर्मा, सह सचिव दीपक गुप्ता, पत्रकार जितेंद्र पासवान रसना बारके मालिक मान सिंह, रेल आंदोलनकारी परवेज इकबाल, शौकत खान, कांग्रेसी नेता अशोक लाल,गणेश चाय दूकान के मालिक बिंडोल केसरी, एबीएस फास्ट फूड के मालिक सतीश साव, अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्य, बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, सामाजिक कार्यकर्ता मो शहाबुद्दीन, संकट मोचन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्याम कांत गुप्ता, न्यू बॉम्बे स्वीट्स के मालिक महेश बजानिया, जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो, जिला परिषद के पूर्व सदस्य संतोष महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, भाजपा नेता शेखर सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया.
Related Posts
KATRAS | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया 75वाँ स्थापना दिवस
KATRAS | रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा पूरे देश में अपने स्थापना की 75वीं वर्षगांठ को धूम…
पचगढ़ी बाजार के मस्जिद पट्टी स्थित अजुमन फलाहउल मुस्लमीन कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, शब्बीर आलम निर्विरोध दोबारा चुने गए सदर, लोगों ने दी बधाई
मो शब्बीर आलम उर्फ पप्पू दूसरी बार निर्विरोध सदर चुने गए। इसके अलावे दूसरी बार निर्विरोध चुने जाने वालों में मो जाहिद हुसैन उर्फ राजू सचिव तथा नदीम अहमद कोषाध्यक्ष शामिल है। तीनों पदाधिकारियों को निर्विरोध चुने जाने पर कमेटी के लोगों ने खुशी जाहिर की। कमेटी के लोगों ने कहा कि शब्बीर आलम के नेतृत्व में पिछले कार्यकाल के दौरान मस्जिद का चौमुखी विकास हुआ तथा उम्मीद है कि आगे इससे भी बेहतर काम होगा।
KATRAS | एक ही स्थान से दूसरी बार बाइक ले भागे चोर, पुलिस के गस्ती दल पर उठा रहे हैं सवाल
KATRAS | कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्जी पट्टी चाय दूकान के समीप से आज बाइक चोरों के द्वारा बाइक संख्या…