कतरास: स्टेशन रोड बंगाल पाडा निवासी व रेल आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले सीपीआई नेता सामाजिक कार्यकर्ता निमाई मुखर्जी का सोमवार रात को अशर्फी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. निधन पर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, पत्रकार मुस्तकीम अंसारी, प्रेस क्लब के महासचिव विनय वर्मा, उपाध्यक्ष सोहन विश्वकर्मा, सह सचिव दीपक गुप्ता, पत्रकार जितेंद्र पासवान रसना बारके मालिक मान सिंह, रेल आंदोलनकारी परवेज इकबाल, शौकत खान, कांग्रेसी नेता अशोक लाल,गणेश चाय दूकान के मालिक बिंडोल केसरी, एबीएस फास्ट फूड के मालिक सतीश साव, अधिवक्ता दीप नारायण भट्टाचार्य, बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि मासूम खान, सामाजिक कार्यकर्ता मो शहाबुद्दीन, संकट मोचन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्याम कांत गुप्ता, न्यू बॉम्बे स्वीट्स के मालिक महेश बजानिया, जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो, जिला परिषद के पूर्व सदस्य संतोष महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, भाजपा नेता शेखर सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया.
Related Posts
Koyla Ka Kala Karobaar || लोयाबाद थाना क्षेत्र में अवैध कोयले के कारोबार पर CISF ने की छापेमारी, कोयला माफियाओं में हड़कंप
कोयला माफियाओं द्वारा आए दिन कोयले का अवैध भंडारण किया जाता है, भारी मात्रा में भंडारण होने के बाद ट्रक के माध्यम से बहार भेज दिया जाता है। वहीं इस कारवाई से क्षेत्र के कोयला माफियाओं में हड़कंप मच गया है
KATRAS : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के तत्वाधान में मजदूरों की हुई आपात बैठक
बैठक में लखन मुर्मू ने बताया कि मुझे एक आवास जिसका नंबर NHS- 128 है प्रबंधन ने मेरे नाम से आवंटित किया है। जिसमें मैं रह रहा हूं विगत दिनों मैं बाहर गया हुआ था इसी बीच मेरे उक्त आवास का ताला सुरेश नोनिया एवं अन्य तीन-चार लोगों ने उक्त आवास का ताला तोड दिया मेरे विरोध करने पर भी नहीं माने और मुझे जाति सूचक अपशब्द कहकरऐ अपमानित करने का काम किया हैं।
KATRAS | आर्य व्यायामशाला में आयोजित सम्मान समारोह में बोले विजय कुमार झा-खेल के जरिए हासिल की जा सकती है हर मकाम
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp खेल दिवस पर मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को किया…