
KATRAS | कांको मोड़ स्थित जनशक्ति दल के प्रधान कार्यलय में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए दर्जनों युवाओं ने संगठन के विचारधारा से प्रभावित होकर दल की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं ने मौके पर कहा िक संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो युवा एवं कर्मठ हैं। उनके नए और प्रगतिवादी विचारधारा से वे लोग काफी प्रभावित हैं। श्री महतो सृजनात्मक सोच रखते हैं। हम युवा भी चाहते हैं कि बाघमारा में विकास की गंगा बहे, जिसके कारण वे श्री महतो के हांथों को मजबूत करने के लिए संगठन से जुड़े हैं। युवाओं ने आगे कहा कि वे श्री महतो को विश्वास दिलाते हैं कि संगठन के विचारधारा को जनजन तक पहुचाने का कार्य करेगें। मौके पर श्री नंदन, सुदामा दास, सुरेश आदि लोग मौजूद थे।