
BAGHMARA | सोमवार 6 नवंबर को जनशक्ति दल के बैनर तले एक बैठक बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के नवागढ़ स्थित बांसजोड़ा पंचायत में हुई। बैठक में मुख्य रूप से दल के सुप्रीमो सूरज महतो मौजूद थे। बैठक को संबोधन करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी हैं। क्षेत्र के नौजवान रोजगार के अभाव में हताश हैं, जिसका फायदा लोग उठा रहें। युवाओं को गैरकानूनी कार्यों की ओर धकेला जा रहा है। जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण बाघमारा अपराधिक चरित्र के लोगों के लिए चारागाह बन गया है। श्री महतो ने कहा कि बाघमारा के लोग आशा और विश्वास की निगांहो से जनशक्ति दल की ओर देख रहा हैं। यही वजह है कि दल से लोगों के जुड़ने का सिलसिला जारी है। श्री महतो ने आगे कहा कि आपकी इस उम्मीद को कभी टूटने नहीं दिया जाएगा। हमें बाघमारा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो दुख के बादल छटेंगे और खुशी का बहार आएगा। रोजगार श्रृजन को लेकर हमने एक व्यापक ब्ल्यू प्रिंट तैयार की है।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें